रुझान: जहरीली शराब से 4 शराबियों की मौत, दो की हालात नाजुक

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से पिछले 24 घंटे में चार लोगों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है. रतलाम जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने रविवार रात बताया, “कल और आज कुल छह लोगों को शराब पीने के बाद रतलाम जिला चिकित्सालय में लाया गया था. इनमें से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों का उपचार किया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के रहने वाले ये छह लोग तीन-तीन के समूह में ग्राम पंचेड़ और ग्राम भड़वासा से उल्टी, घबराहट एवं धुंधला दिखने की शिकायत के साथ अस्पताल पहुचे थे. 
तिवारी ने कहा,‘‘ मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर के साथ मैंने दोनों ही गांवों का दौरा किया और पीड़ित के परिजन एवं ग्रामीणों से चर्चा की। इसके बाद जिला चिकित्सालय में दोनों लोगों से पूछताछ की एवं डॉक्टरों से चर्चा की.” उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि भड़वासा के तीन लोगों ने एक मई की रात में अपने कुएं के पास शराब पी थी और पंचेड़ के तीन लोगों ने एक मई की दोपहर में खेत में शराब पी थी. तिवारी ने बताया कि उसके बाद इन लोगों को जी घबराने व उल्टी की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें इलाज हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पिछले 24 घंटों में इनमें से कुल चार लोगों की मौत हो गई. 
उन्होंने कहा कि मृतकों की शिनाख्त ऋतुराज सिंह (35) विक्की सिंह (21), जयसिंह सिंह (26) एवं अर्जुन नाथ (22) के रूप में की गई है. तिवारी ने बताया कि वहीं, पंचम एवं प्रहलाद की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है.  उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *