आरएसएस को खाद पानी देकर आज सत्ता तक पहुंचाने वाले, मिजोरम और गोंदिया( महाराष्ट्र) में बीजेपी से गठबंधन करने वाले, मेरठ मलियाना भागलपुर हाशिमपुरा नेली में मुसलमानों का खून बहाने वालो को क्लीन चिट देने वाले, मुम्बई दंगे के आरोपी बाल ठाकरे पर कोई कारवाई न करने उल्टा उसके लाश को राजकीय सम्मान देने वाले,असम में बदरुद्दीन अजमल से गठबंधन न करके बीजेपी को जिताने वाले, बीजेपी सांसद पंकजा मुंडे के खिलाफ अपने कैंडिडेट न उतारने वाले, सैकड़ो बेगुनाह मुसलमानों का फर्जी एनकाउंटर और फर्जी गिरफ़्तारी करवाने वाली कांग्रेस पार्टी और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी कह रहे है कि असद ओवैसी नफरत की सियासत करते है और मजलिस बीजेपी से मिली हुई है।
राहुल गांधी भूल रहे है कि वक़्त बहुत आगे निकल चुका है अब न इनके झूठी बातों पर हमें यकीन रह गया है और न हम इनके झांसे में आने वाले है इसलिए राहुल गांधी को चाहिए की ये एक ही तरह का डायलॉग जो सालों से मारा जा रहा है उससे बाहर आये और इन 70 सालों में हुए हमारे जान माल के नुकसान का जवाब दे की इनके हुकूमत में रहते हुए ये सब कैसे हो गया जबकि गंगा जमुनी तहजीब के सबसे बड़े ठेकेदार भी इसी पार्टी के लोग थे।
नोट- आज भी बीजेपी के 100 से जादा सांसद ऐसे है जो पहले कांग्रेस में हुआ करते थे
-वाया सोशल मीडिया
-वाया सोशल मीडिया
loading…