राजस्थान में फिर मॉब लिंचिंग, मंदिर के पास मछली मारने पर मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
चितौड़गढ़, ज़िला खेड़ी: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 सितंबर को अजहर खान (22) तीन अन्य लोगों शाहनवाज खान (23), नौशाद खान (47) और अनवर खान (41) के साथ रूपारेल नदी में मछली मारने गया था.
जब इन लोगों ने मछली मारने के लिए जाल फैलाया तभी कुछ लोगों ने उन पर मंदिर को गंदा करने का आरोप लगाया और हमला बोल दिया.
सालो से भरा जा रहा है ज़हर, आज आसार दिखा रहा है.
2014 का चुनाव जितने के लिए, BJP IT Cell और इज़राइली PR कंपनी APCO के ज़रिये, पूरा संघ परिवार इस्लाम की छवि बिगाड़ने में और हिन्दुओ को डराने में कामियाब रहा.
इस दौरान, चंद मुसलमानो की खुद गलत हरकते और हैदराबाद वालो के भड़काऊ बयान ने भी ज़हर घोलने का काम किया.
आपकी जानकारी के लिए बता दु, की इस कदर गलत प्रचार किया गया है कि , “मुसलमान अपनी सगी बहनों से शादी करता है. और ससुर अपनी बहू से हलाला करता है.”
आज यह ज़हर इतना अंदर जा चुका है कि, इसका इलाज एक बड़ी चुनौती बन चुकी है.
शायद 2019 में पार्टी बदलेंगी, पर पावर नही. BJP खत्म होंगी, पर हिंदुत्व नही.
loading…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *