यह है असल कोरोना वारियर्स लखनऊ की बहन सैय्यद उज़्मा परवीन – विक्रम सिह

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
यह है असल कोरोना वारियर्स लखनऊ की बहन सैय्यद उज़्मा परवीन – विक्रम सिह
मैंने बहुत कोरोना वारियर्स देख रखे हैं. मीडिया भी करोड़ों रुपए में से कुछ लाख दान करने वालों को हीरो बनाता है. पर असल कोरोना वारियर्स लखनऊ की बहन सैय्यद उज़्मा परवीन जैसे लोग हैं जो अपनी पीठ पर 16 लीटर की टैंक में सोडियम हाइपोक्लोराइट लादे लखनऊ के मोहल्लों को सैनिटाइज कर रही हैं. 


वह भी पहले लॉकडाउन से आज तक. उज़्मा ने इसके लिए उनके सेविंग अकाउंट के तीन लाख और बच्चे की एडमिशन के लिए अलग से रखे दो लाख खर्च कर दी है. बहन उज़्मा हर दिन लखनऊ की चार-पांच गलियों को हाथों से चलने वाली स्प्रे मशीन चलाकर सैनिटाइज करती हैं. वे ज्यादा एरिया तक सैनिटाइज कर सके इसके लिए स्कूटी भी इस्तेमाल करती हैं. मंदिर, मस्ज़िद और गुरुद्वारा में उज़्मा हर दिन सैनिटाइज करती हैं. सोचिये जब लोग घर में डर से दुबके हुए हैं,दूसरों की जिंदगी बचाने की ये अदम्य साहस वाली बहन उज़्मा कितना बड़ा दिल रखती हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *