यहां कोई दुष्यंत चौटाला नहीं, जिसके पिता जेल में हों -शिवसेना

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
महाराष्ट्र में शिवसेना के तेवर ठंडे नहीं पड़ रहे हैं. पार्टी ने गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट शब्दों में संदेश दे दिया है कि हरियाणा की तरह यहां पर कोई दुष्यंत चौटाला नहीं है, जिनके पिता जेल में हों.
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के पांच दिन बाद भी राज्य में अगली सरकार गठन को लेकर असमंजस बरकरार है. भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी शिवसेना  के तेवर ठंडे नहीं पड़ रहे हैं. पार्टी ने बीजेपी को स्पष्ट शब्दों में संदेश दे दिया है कि हरियाणा की तरह यहां पर कोई दुष्यंत चौटाला नहीं है, जिनके पिता जेल में हैं. शिवसेना ने सरकार में 50-50 की भागीदारी की अपनी मांग फिर दोहराई है. पार्टी का कहना है कि चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच जो सहमति बनी थी, उसे हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए.
शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ‘यहां कोई दुष्यंत चौटाला नहीं है, जिनके पिता जेल में हों. हम महाराष्ट्र में सच्चाई की राजनीति करते हैं. अगर कोई हमें सत्ता से दूर रखने की कोशिश करता है, तो मैं मानता हूं कि यह सच्चाई की राजनीति नहीं है. हम देख रहे हैं कि क्या हो रहा है और लोग कितने नीचे तक जा सकते हैं.’
बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी करार दिए गए दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव में 10 सीटें पाने वाली जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने राज्य में सरकार बनाने के लिए बीजेपी से गठबंधन किया है. इसके बाद शनिवार को अजय चौटाला को तिहाड़ जेल से दो सप्ताह की फरलो मिल गई थी. रविवार को जेल से बाहर आने के बाद अजय चौटाला सीएम मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. हरियाणा में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. मनोहर लाल खट्टर की अगुआई में राज्य में जेजेपी से गठबंधन वाली सरकार बनी है.
वहीं सोमवार को शिवसेना नेता दिवाकर राउते ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी. इसी के बाद संजय राउत का यह बयान आया है. राज्य में फिलहाल सरकार बनाने के लिए दोनों पार्टियों के बीच सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर खींचतान जारी है. चुनाव पूर्व हुए बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में बहुमत मिला है.

Loading…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *