एक आदमी ने एक बालक से पूछा कि मेरे पापा सफेद वस्त्र पहनते हैं और मां चावल खाती हैं, तो मेरी उम्र क्या है?
आपके सवाल से मुझे विकास दिव्यकिर्ति सर (दृष्टि क्लास IAS वाले ) का विडिओ याद आया गया, जिसमे उन्होने बताया था कि ऐसा ही सवाल किसी बच्चे को अध्यापक ने पूछा था जो कुछ यूँ था ।
अध्यापक- मेरे पापा सफ़ेद वस्त्र पहनते है और माँ चाँवल खाती है तो चलो बताओ कि मेरी उम्र क्या है ?
तो कक्षा मे सन्नाटा छा गया फिर थोड़ी देर मे एक बच्चे ने हाथ उठाया
बालक ने जवाब दिया – सर 40 साल
संयोग से अध्यापक 40 का था
अध्यापक – (आश्चार्य से) बिल्कुल सही पर तुम्हें कैसे पता चला कि मेरी उम्र 40 है ।
बालक – सर हमारे पड़ोस मे एक आधा पागल लड़का रहता है उसकी उम्र 20 है तो इस हिसाब से आपकी उम्र पता की,
बच्चे तो मन के सच्चे होते है जो देखते है वो बिना किसी डर के कह देते है ।