मेरे घर के बगल भाभी का दिल मेरे पर आ गया है । लेकिन मैं अपनी बीबी को धोखा नहीं देना चाहता । और भाभी को मना भी नहीं कर पा रहा हूँ, मैं क्या करूं?
भाई इतिहास गवाह है । जिस जिस इंसान ने दो नाव में सबार हो कर नदी पार करनी चाही है। वह कभी सफल नही हुए । भाभी के चकर में अपने घर का सर्वनाश कर देंगे।
और अपनी बीवी को धोखा नहीं देना चाहते हो तो, भाभी से दुरी बना लो, रही बात भाभी को तो आप उसको साफ़ साफ़ इनकार कर दो।
अगर आप बीवी को धोखा देकर भाभी के साथ सम्बन्ध बनाने के विषय में सोच रहे है। तो यह आप बिलकुल गलत फैसला होगा।
बुरी बातो का कभी ना कभी पता चल ही जाता है। और बुरे काम का नतीजा भी बुरा ही होता है।
यदि आप आपने घर बालो के साथ खुश है तो भाभी का विचार अपनी मन से निकाल दो।