मेरा बेटा आतंकवादी है उसे गोली मार दो – विकास दुबे की माँ

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
मेरा बेटा आतंकवादी है उसे गोली मार दो – विकास दुबे की माँ
Kanpur Encounter: कानपुर में जिस तरह हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे (Vikas Dubey) ने पुलिस के 8 जवानों की निर्मम हत्या की है उसके बाद उनकी मां का एक बड़ा बयान सामने आया है। बेटे की काली करतूत को देखते हुए उन्होंने कहा है कि “मेरा बेटा आतंकी है, उसे मार दो।“ बताते चलें कि कुख्यात बदमाश विकास की मां सरला दुबे अपने दूसरे बेटे के साथ लखनऊ के कृष्णा नगर में रहती हैं।




जब पुलिस ने आवास पर दबिश डाली तो उनकी मां सरला दुबे से मुलाकात हुई। पुलिस से हुई बातचीत के दौरान मां सरला दुबे (Sarla Dubey) ने कहा है कि विकास को कई बार यह समझाया गया कि यह तरीका गलत है वो इसे छोड़ दे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।




उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मेरा बेटा आतंकी है और एक अपराधी है। जिसके लिए मौत की सजा भी कम है। उसे मार देना चाहिए। इतना बोलते हुए वो फूट-फूट कर रोने लगीं। वहीं उनकी इन बातों को सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।




सरला दुबे ने बताया कि विकास दुबे से उनकी मुलाकात लॉकडाउन से पहले ही हुई थी। उन्होंने बताया कि विकास अपने बीबी और बच्चों के साथ दूसरे मकान में रहता है। उन्होंने कहा कि जब घर का एक बेटा खराब निकल जाता है तो पूरा परिवार ही सत्यानाश की कगार पर पहुंच जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *