मुंबई में भीड़ ने ‘लॉकडाउन’ की धज्जियां उड़ाई, गुजरात के ‘मजदूर’ तो “जलेबी’ खाने बाहर निकले थे.!

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network

गोदी मीडिया : मुंबई में भीड़ ने ‘लॉकडाउन’ की धज्जियां उड़ाई, गुजरात के ‘मजदूर’ तो “जलेबी और फाफडा’ खाने बाहर निकले थे.!

राजस्‍थान के टोंक में पुलिस पर हमला, पांच जवान हुए घायल

केजे श्रीवत्‍सन, जयपुर: राजस्‍थान के टोंक के पांचबत्ती क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर हुआ हमला, जिसमें पांच जवान हुए है। घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, हमला सुनियोजित तरीके से किया गया और भीड़ ने घेरकर पुलिस के जवानों को पीटा। यह घटना थाना कोतवाली से महज 3 मीटर की दूरी पर घटी है। हमले के दौरान पुलिस के जवानों ने भागकर बचाई है।

मारपीट की इस घटना में पुलिस के जवान राजेन्द्र, राजाराम, राजेश, भागचंद और आशाराम घायल हुए हैं। घायल पुलिस के दो जवानों के सिर में गंभीर चोट आई है। इस घटना के बाद टोंक शहर में मेडिकल और अन्य महकमों के कर्मचारियों की चिंता बढ़ा दी है। शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ ऐसे हमले होना पुलिस और कोरोना वारियर्स का मनोबल तोड़ने वाला है, जोकि अपनी जान हथेली पर रखकर जनता की सेवा में लगे हैं।

——————————— 
(साथियों, अपने इलाके की गतिविधियाँ, विशेषताए, खबरे, लेख, फोटो विडियो माहौल, जानकारी हमें भेजे, चुनिंदा साहित्य को प्रकाशित किया जाएगा socialdiary121@gmail.com)
 ——————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *