फाइल फोटो क्रेडिट – न्यूज़ 18 हिंदी |
एसडी24 न्यूज़ नेटवर्क
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में प्रोटेस्ट करने आये आदिवासी किसानों को सपोर्ट करने पर, मुंबई के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं पर गंभीर धाराओं में मामले दर्ज अन्दर सेक्शन 114, 117, 141, 143, 149, 153, IPC 37 (1) (A) के तहत मामला दर्ज किये गए है.
दरअसल 21 नवम्बर 2018 को हजारों की संख्या में कई किसान कई किलोमीटर चलकर प्रोटेस्ट करने के लिए मुंबई पैदल आये थे. इसमें मुंबईकर्स और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनकी मदत की थी. जिअसे के उनके लिए खाने का इन्तेजाम, आरोग्य जांच और मूलभूत सुविधाओं का आयोजन किया गया था. पर ऐसा करने पर कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है. और 15 नवम्बर 2019 को कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया है.
जय हो फाउंडेशन के अध्यक्ष अफरोज मालिक, सामाजिक कार्यकर्ता फेरोज मीठी बोरवाला, ज्योति बड़कर, युसूफ परमार, रवि भेलानी इन सभी कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया है.
Loading…