मीडिया वायरस : 6 साल की बच्ची बोली अंकल दाढ़ी वाले लोग कोरोना फैला रहे है

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network

मीडिया वायरस : 6 साल की बच्ची बोली अंकल दाढ़ी वाले लोग कोरोना फैला रहे है
Media Virus: 6-year-old girl says Uncle Beard people are spreading corona
नई दिल्ली : देश में मीडिया और भक्तों ने इतना ज़हर घोला रखा है के इसके शिकार मासूम बच्चे भी हो रहे है.। लोगों का मानना है की रुबिका लियाकत, रोमाना इसरार खान जैसे पत्रकार भी देश में ज़हर घोलने के कार्य में काफी सक्रीय है । इस ज़हर ने हमारे देश की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब की है । सारी दुनिया में भारतीय मीडिया का मज़ाक बनाया जा रहा है । गल्फ देशों ने भारत में चल रहे इस्लामोफोबिया के खिलाफ ओहिम छेड़ राखी है । जिसके बाद देश के पीएम मोदी ने स्पष्ट किया के कोरोना का कोई धर्म नहीं होता ।

ट्विटर पर चल रही चर्चा में अविनाश दास बताते है की, भारत की समस्या सचमुच गंभीर है। अभी @ABPNews पर  @RubikaLiyaquat इस शोध में जुटी हैं कि रामायण में कोरोना वायरस का ज़िक्र है या नहीं! सुबह  @romanaisarkhan तबलीग़ी जमात पर उलझी हुई थीं!! अभी हमारी रिश्तेदारी में छह साल की बच्ची फ़ोन पर बता रही थी कि दाढ़ी वाले कोरोना फैला रहे हैं!!!

भारत की समस्या सचमुच गंभीर है। अभी @ABPNews पर @RubikaLiyaquat इस शोध में जुटी हैं कि रामायण में कोरोना वायरस का ज़िक्र है या नहीं! सुबह @romanaisarkhan तबलीग़ी जमात पर उलझी हुई थीं!! अभी हमारी रिश्तेदारी में छह साल की बच्ची फ़ोन पर बता रही थी कि दाढ़ी वाले कोरोना फैला रहे हैं!!! https://t.co/BdI6NFMhQt

— Avinash Das (@avinashonly) April 21, 2020

बढती हुई नफरत फैलाने में देश के कुछ बड़े मीडिया चैनलों का हाथ है यह भारतीय पुलिस, पुलिस अधिकारियों ने भी स्पष्ट क्या है । जब भी बड़े चैनल द्वारा फेक न्यूज़ फैलाई जाती बड़े अफसरों ने झूठ होने की पुष्टि की और उन चैनलों अखबारों और पोर्टलों को फटकार लगाई है । सरकार को चाहिए की देश की छवि खराब कर माहौल बिगाड़ने वाले सांप्रदायिक जहरीली मीडिया पर लगाम लगाए ।

**********
(साथियों, अपने इलाके की गतिविधियाँ, विशेषताए, खबरे, लेख, फोटो विडियो, जानकारी हमें भेजे, चुनिंदा साहित्य को प्रकाशित किया जाएगा socialdiary121@gmail.com लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें फॉलो करे FacebookTwitter )
**********

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *