महाराष्ट्र : CM सहायता कोष में ज्यादा से ज़्यादा निधि जमा करें हर मुसलमान

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
महाराष्ट्र : CM राहत कोष में कम से कम 100 रुपये निधि जमा करें हर मुसलमान
मुम्बई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फिलहाल देश के सभी मुख्यमंत्रियों को पछाड़कर जनता के सबसे ज्यादा पसंदीदा मुख्यमंत्री बनकर जनता के दिलों पर राज कर रहे है । उद्धव ठाकरे ना किसी पार्टी के नेता, ना किसी विशेष धर्म के ठेकेदार ना किसी दल के समर्थक या विरोधक के रूप में काम नही कर रहे है बल्कि एक राज्य के जनता के मुख्यमंत्री होने का फर्ज अदा कर रहे है । उद्धव ठाकरे किस पार्टी के साथ थे, अब किसके साथ है, आगे किसके साथ होंगे यह सोचने के बजाए फिलहाल कितनी ईमानदारी से काम कर रहे है यह ध्यान में रखना होगा । और जनता के प्रति अपनी दयालुता, अपराधियों के प्रति अपनी कट्टरता और विरोधियों के प्रति अपनी समझदारी और खास बात आज राज्य के सारे मुसलमानो की पसंद बने उद्धव ठाकरे । विरोधी पक्ष द्वारा घटिया राजनीति और कई साजिशें करना ही इन सभी बातों का सबूत है और उनसे आज यही खीज निकाली जा रही है ।

गौरतलब हो कि कोरोना राहत फंड का जैसे ही उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया जनता ने अपना विश्वास दिखाते हुए चंद दिनों में सैकड़ो करोड़ निधि देकर उद्धव ठाकरे की ईमानदारी पर मुहर लगाई है । और आज देशभर में चर्चा का विषय बने हुए है । विरोधी पार्टी की ओर से CM पद छिनने की लगातार कोशीसे नाकाम होती जा रही है । और जनता साथ है तो आगे भी उनकी कोशीसे नाकाम होती जाएगी ।

मुसलमानो ने भी कोरोना राहत फंड में बजरपुर योगदान दिया है । लेकिन वक्त हालात को देखते हुए रमज़ान के पवित्र माह में राज्य के सभी जाति धर्म के लोगों के साथ खड़े होकर एक दूसरे की इस महामारी में मदद करने का यह सुनहरा अवसर है । इसीलिए सभी मुसलमानो द्वारा कोरोना राहत कोष CM केअर फण्ड में कम से कम 100 रुपये और ज्यादा से ज्यादा अपनी इच्छा के अनुसार निधि देकर सहायता करने की अपील SD24 News Network की ओर से की जाती है । साथियों रमजान में अपने आस पड़ोस के गरीब लोगों की मदद लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद, हर वक्त मुसलमान सबसे आगे रहते है । इस बार CM केअर फण्ड के लिए भी सबसे आगे दिखाई दिए है । इसीलिए देश के बुद्धिजीवी वर्ग की ओर से सराहना की जा रही है ।

सीएम सहायता कोष जमा करने की डिटेल नीचे दी गयी है । आप चाहे तो हमे निधि का स्क्रीनशॉट भेज सकते हो जिसे हम पब्लिश करेंगे ताकि और लोगों को प्रोत्साहित किया जा सके धन्यवाद । संपादक
हमसे संपर्क करने के लिए socialdiary121@gmail.com
सीएम सहायता कोष बैंक विवरण
Chief Minister’s Relief Fund-COVID 19
Savings Bank Account number 39239591720
State Bank of India, Mumbai Main Branch,
Fort Mumbai 400023
Branch Code 00300
IFSC CODE- SBINO000300
Google pay में maharashtra government एक ऑप्शन वहां से भी कर सकते हो !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *