SD24 News Network
महाराष्ट्र : मुंबई जल्द ही बनेगा दूसरा दुबई, विश्व में बजेगा डंका
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद काफ़ी दिनों तक इस बात को लेकर असमंजस रहा कि सरकार किसकी बनेगी. काफ़ी दाँव पेंच भाजपा ने भी लगाए लेकिन अंत में सरकार शिवसेना के नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी की बनी है. उद्धव ठाकरे प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गए हैं. उद्धव के मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद से ही उन्होंने कुछ ऐसे फ़ैसले लिए हैं जिससे जनता में सरकार के प्रति सकारात्मक भावना बन रही है. सरकार की ज़िम्मेदारी संभालते ही उन्होंने आरे जंगल को बचाने के लिए क़दम उठाया.
सूत्र बता रहे हैं कि उद्धव ठाकरे ने मुंबई को आधुनिक बनाने का प्लान बनाया है. इतना ही नहीं महाराष्ट्र के किसानों की समस्या कैसे दूर हो इस विषय पर भी उन्होंने अधिकारियों से मीटिंग की है. मुंबई को आधुनिक बनाने के सिलसिले में उनकी सोच ये है कि यहाँ पर्यटन को बढ़ावा मिले. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक करना होगा. मुंबई में पर्यावरण के विषय को भी ठीक से समझने की कोशिश की जा रही है.
इतना ही नहीं इस पूरी योजना को विज़न २०३० का नाम दिया जा सकता है. आपको बता दें कि कुछ इसी तरह की योजना सऊदी अरब में चल रही है. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान इस कोशिश में हैं कि देश में पर्यटन को बढ़ाया जाए और साल २०३० तक देश को आर्थिक तौर पर विस्तार से विकसित कर लिया जाए. कुछ इसी तर्ज़ पर उद्धव ठाकरे भी काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वो मुंबई की नाईट लाइफ को और विकसित करना चाहते हैं. इसको लेकर ख़ाका शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे बना रहे हैं.