महाराष्ट्र : खान साहब ने GMC को दान किया 16 टन Oxygen

खान साहब ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) को 16 टन Oxygen दान किया

SD24 News Network
– खान साहब ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) को 16 टन Oxygen दान किया

मुम्बई : देशभर में Corona महामारी को लेकर काफी लोग परेशान हाल है । Lock Down के कारण लोगों मजदूर और गरीबों पर भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है । मजदूर अपने अपने गांव पलायन कर रहे है । क्योंकि पिछले साल की तरह सैंकड़ो किलोमीटर पैदल चलने की नौबत ना आये । Corona वायरस से मारने वालों की संख्या हजारों में हो चुकी है । श्मशान में लाशें जलाने को जगह तक नही । अस्पताल में वैक्सीन के साथ साथ ऑक्सीजन की कमी को लेकर हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी ।

ऐसे में नागपुर के प्यारे खान ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) को 16 टन का Oxygen Tanker दान किया है। आज Oxygen कंपनी में Oxygen तो है लेकिन Cylinder की कमी है उन्हें लाने ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की कमी है । ऐसे मे प्यारे खान की इस भेट से हज़ारों मरीज़ों को वक़्त पर Oxygen मिलेगा। एक वक्त था जब गोदी मीडिया द्वारा मुसलमानों को कोरोना बम कहा जाता था । हर तरह से साजिश कर मुसलमानों को बदनाम करने की कोशिशें नाकाम रही । आज वही मुस्लिम हजारों लोगों की जान बचाने में जी जान से जुटे है ।

कहीं हिन्दू भाई की मय्यत को कंधा देते नजर आ रहे मुसलमान तो कहीं अंतिम संस्कार करते नजर आ रहे है । कहीं Oxygen दे रहे है तो कहीं खाना खिला रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 Comment

  1. I’m extremely inspired together with your writing abilities as smartly as with the structure for your blog. Is that this a paid theme or did you modify it your self? Anyway stay up the excellent quality writing, it’s uncommon to look a nice blog like this one nowadays!