SD24 News Network
कई लोग पगलाए जा रहे हैं कि ये विदेशी मुसलमान टूरिस्ट वीज़ा पर कैसे आए? और आए तो धार्मिक सम्मेलन में कैसे चले गए? मक्कार संघियों द्वारा फैलाया ये ज़हर आम हिंदुओं में भी फैल रहा है.
तो पढ़ें ज़रा, बहनों और भाइयों.
कुछ दिनों के लिए आने वाले विदेशी को टूरिस्ट वीज़ा ही मिलता है. 2018 के सितंबर में जो मोहन भागवत वर्ल्ड हिंदू कांफ्रेंस में शिकागो में गए थे वो भी अमेरिका के टूरिस्ट वीज़ा पर ही गए थे. जो हिंदू भारत से चीन मानसरोवर जाते हैं वो टूरिस्ट वीज़ा पर जाते हैं. जो विदेशी सिख भारत स्वर्ण मंदिर आते हैं वो टूरिस्ट वीज़ा पर ही आते हैं. लाखों विदेशी हिंदू चार धाम की यात्रा पर भारत आते हैं. कौन सा वीज़ा मिलता है उनको? टूरिस्ट वीज़ा!
आगे पढ़िए.
जब ये मुसलमान भारत आने के लिए वीज़ा फ़ॉर्म भरते हैं तो उसमें एक कॉलम होता है कि बताएँ आप भारत क्या करने जा रहे हैं. साथ ही वो पता लिखते हैं जहाँ वे भारत में रहेंगे. और हाँ. फार्म भरने के बाद उनका दूतावास में इंटरव्यू होता है जहाँ भारतीय अधिकारी उनसे यही सवाल पूछता है और तब वीज़ा देता है.
तो, भइया, कितना मुश्किल होगा इन सभी के वीज़ा फ़ॉर्म निकाल कर चेक करना कि इन सब ने उसमें क्या लिखा था? झूठ लिखा था तो सामने लाओ वो फ़ॉर्म और दिखाओ. और आख़िरी बात, मूर्खों. ये भारत के मुसलमान नहीं हैं कि जब चाहोगे मार दोगे और जेल में डाल दोगे और तुम्हारी ख़रीदी हुई अदालत उसपे मुहर लगा देगी. ये विदेशी मुसलमान हैं. हेराफेरी करोगे तो विदेशी सरकारें अंतरराष्ट्रीय बखेड़ा खड़ा कर देंगी.
(वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता अजित साही के निजी विचार)