भ्रामक झूठ खबरे चलाकर मुसलमानों के खिलाफ मॉब लिंचिंग की जमीन तैयार कर रही मीडिया

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network

नई दिल्ली : कुछ दिनों से लगातार कुछ मीडिया चैनलों द्वारा झूठी और भ्रामक खबरे चलाई जा रही है. इसकी पुष्ठी कई बड़े पुलिस अफसरों ने भी ट्विटर हैंडल से की है. और देशभर में कई मुक़दमे भी दायर किये जा चुकी है. इसी के चलते जमियत उलेमा हिन्द ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय में याहिका भी दायर की है. मीडिया द्वारा मुसलमानों के खिलाफ फैलाए जा रहे भ्रामक और झूठ के कारण अबतक दो लोगों की मौत हो चुकी है तो देशभर में कई जगह आर्थिक बहिकार तो कई जगह भीड़ द्वारा पिटाई की जा रही है. ठेले वाले मुसलमानों को ठेले लगाने से रोका जा रहा है. कई गाँव में मीटिंग लेकर मुसलमानों को आने से रोका जा रहा है. मुसलमानों को गांवप्रवेश पर पाबंदी लगाई जा रही है, जिसके बैनर लगाए गए है. बावजूद इसके मीडिया द्वारा चलाई गयी फेक और भ्रामक ख़बरों पर रोक नहीं लगाई गयी. 

गौरतलब हो की, महाराष्ट्र के परभणी से ZEE NEWS, INDIA TV, ABP NEWS, के सुधीर चौधरी, रुबिका लियाकर, रजत शर्मा, अदि के खिलाफ FIR दर्ज कराई जा चुकी है. पुलिस कारवाही में जुटी है. अमनपसंद हिन्दू और मुसलमानों द्वारा मांग की जा रही है की, इन चैनलों पर तत्काल कड़ी कारवाही की जाए अन्यथा एक विशेष समुदाय के खिलाफ फैलाए गए जहर के कारण देश की एकता और अखण्डता को भारी नुक्सान होने की संबावना जताई जा रही है. नेशनल दस्तक के शम्भू कुमार, अभिसार शर्मा, पुन्य प्रसून वाजपेयी जैसे हिन्दू पत्रकारों के साथ द- वायर, द क्विंट, ऑल्ट न्यूज़, अन्य कई पत्रिकाओं ने भी मुसलमानों के खिलाफ भ्रामक खबरे चलाकर हिन्दू मुसलमान में नफरत पैदा करने वाली खबरे चलाये जाने को लेकर कई खुलासे किये है. आनेवाले समय में खतरे की आशंका जताई है.

आपको बता दें की सोशल मीडिया पर इन चैनलों के प्रति गुस्सा दिखाई दे रहा है, एक यूजर ने लिखा, Rubika Liyaquat लगातार इस तरह की हेडलाइंस चलाकर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ मोब लिंचिंग को बढ़ावा देने का काम कर रही हो तब तुम्हें नजर नही आया सच झूठ. Rubika जैसी एंकर मुस्लिम समुदाय से नफरत करने उनके आर्थिक बहिष्कार करने का पूरा प्लान तैयार कर रही है मीडिया में बैठ कर तब तुम्हें समझ में नहीं आता नफरत क्या होती है शर्म करो,
(नोट – भीड़ द्वारा मुसलमानों की पिटाई और सामूहिक बहिष्कार के विडियो हमारे पास है, सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध है. कानून सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण ना हो, लोग भड़क ना जाए इसलिए यहाँ अपलोड नहीं किये)

सही है किसी की पर्सनल आलोचना नहीं करनी चाहिए लेकिन यह शुरुआत मीडिया ने की है पूरे देश में पूरे दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी ने जोर पकड़ लिया है और यहां भारत में 100 कोरोना वायरस के मरीजों में 20 जमात के 80 अन्य बताया जाता है क्या जो 80 अन्य हैं वह एलियंस हैं वह किसी जमात किसी संगठन किसी धर्म के नहीं हैं, जब मीडिया Covid19【कोरोना वायरस】 से पीड़ित लोगों को धर्म के साथ जोड़कर लिस्टेड कर रही है तो

देश से गद्दारी करने वालों को, देश का धन लूटने वालों को, देश में बलात्कार करने वालों को, देश में महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले को, देश ने छीना झपटी करने वालों को, देश में टैक्स चोरों को, देश से गद्दारी करने वालों को, देश की खुफिया जानकारी बेचने वालों को, देश की के लोगो द्वारा विदेशी आतंकियों से मिलकर, देश में आतंक फैलाने वालों को सबका धर्म सब का नाम सबके संगठन के साथ लिस्टेड किया जाए ताकि देश और दुनिया देखे कौन सा समाज कौन सा समुदाय किस धर्म किस संगठन के लोग कितने पवित्र और कितने दूध के धुले हैं :
#मै_भी_Zoya

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *