नई दिल्ली : आए दिन महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों, बलात्कारों, सामूहिक बलात्कारों में तेजी आ रही है । ज्यादातर पीड़िताओं को न्याय मिलना मुश्किल होता है। की पीड़िताएं तो इज्जत बचाने के खातीर इस घिनौने अत्याचार को सह लेती है । एक साधी पुलिस शिकायत तक नही करती । दबंगो का बाइज्जत बरी होना । इन सारी समस्याओं को लेकर महिलाओं में गुस्से की लहर दिखाई दे रही है । उम्मीद गौतम लिखती है ।
भारतीय महिलाओ को सीख लेनी चाहिए फूलन देवी से की बलात्कार का बदला कैसे लिया जाता है..
नीचे जो फोटो आप आप देख रहे है मैं उस मूर्तिकार को सल्यूट करती हूँ जिंसने महिलाओ को इस मूर्ति के माध्यम से ये बताने की कोशिश की है कि वह किसी से कमजोर नही है। वो अपने अपमान का बदला ले सकती है मैं चाहती हूँ ऐसी मूर्तियों को हर गली,चौराहे पर लगाया जाए
<
फूलन बहन की मूर्ति हर चौराहे पर लगनी चाहिए ताकि लोगो को पता चले कि बलात्कार करने की सजा क्या होती है आते जाते लोग देखे और पूछेगे की ये किस महिला की मूर्ति है तब लोग उन्हें बताए कि ये वो महिला है जो मिसाल है बलात्कारियों को सजा देने की..
की महिलाएं अत्याचार सहने के लिए नही बनी वो अपनी आत्मरक्षा के लिए कमजोर दुर्बल बिल्कुल नही है। सल्यूट मूर्तिकार को जिंसने यह सच्चाई दिखाई अपनी मूर्तिकला के जरिये.!!
– संकलन : उम्मीद गौतम, सामाजिक कार्यकर्ता, अम्बेडकरवादी विचारक