SD24 News Network
जब मैं टिशू पेपर की तरह औरतों को मसल देता था तब तुम मेरी इस ज़िंदगी पर रश्क और नाज़ किया करते थे ??
गुज़रे वक़्त के इन्तिहाई मशहूर ब्रिटिश पाप स्टार केट स्टीवन जिन्होंने काफी साल पहले ही इस्लाम कुबूल कर लिया था और अब वह यूसुफ इस्लाम कहलाते हैं
पिछले दिनों तुर्की पहुंचे तो एक तुर्किश न्यूज़ एजेंसी के रिपोर्टर ने इनसे पूछा कि “आप इस्लाम के बारे में क्या कहेंगे जिस के अब आप पैरोकार हैं जो एक मर्द को 4 शादियों की इजाज़त देता है ??
क्या आप इसका कोई मनोवैज्ञानिक कारण बता सकते हैं
मतलब फिलॉसफी के नज़रिए से ??
और बहैसियत यूरोपीय नागरिक होने और एक मॉर्डन सिंगर होने के चलते आप को इस्लाम की ये बात कैसे हज़म हो गई ???
यूसुफ इस्लाम ने जवाब दिया ” क्या तुम मेरी पहली हालत को जानते थे जब मैंने इस्लाम कुबूल नही किया था ?? तो मेरे कितनी औरतों से ताल्लुक़ात थे ??
मुझे तो ये भी पता नहीं है कि उन औरतों से मुझे बच्चे भी हैं ??
जब मैं टिशू पेपर की तरह औरतों जो मसल देता था तब तुम मेरी इस ज़िंदगी रश्क और नाज़ किया करते थे ??
और अब जब मैं इस्लाम के उसूलों को लेकर चलता हूं एक ही औरत से शादी की है तमाम खुराफ़ाती औरतो से दूर हटकर पाकीज़गी की ज़िंदगी जी रहा हूँ और अभी मेरा दूसरी शादी का न कोई इरादा है ना कोई ख्वाहिश
अब इस्लाम 4 शादियों की इजाजत देता है नाकि हुक्म और अगर 4 की इजाज़त देता है तो उस पर काफी ज़िम्मेदारियों का बोझ डालता है जबकि यूरोप और अमेरिका में तो शादी का ही तस्व्वुर नही है जानवरों की तरह ज़रुरत पूरी की जाती हैं एक आदमी के सैकड़ों औरतों से ताल्लुक होते हैं और जिनसे सैकड़ों बच्चे और बाप कभी बच्चे की शक्ल नही देख पाता न बच्चे बाप की अलबत्ता दोनों एक दूसरे के वुजूद तक से बेखबर होते हैं और दोनों दुनिया से रुखसत हो जाते हैं
अब बताओ तुम क्या कहते हो इस्लाम के बारे में
रिपोर्टर के पास कोई जवाब नही था सिवाय उनके जवाब पर लब्बैक कहने के अलावा।