हरियाणा सरकार ये क्या करवा रहे हो
बिहार के मजदूरों को हरियाणा में पीटा, कोरोना फैलाने का लगाया आरोप.
कुढ़नी के रहने वाले 6 मजदूरों को हरियाणा के मानेसर में लोगों ने पिटाई कर दी. सभी मजदूरों पर वहां के लोगों ने कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है. जल्द ही लॉकडाउन में बिहार भागने की धमकी दी है.
डर से मजदूरों ने इसकी जानकारी लोकल पुलिस को दी है. लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पदमौल गांव के रहने वाले राजकिशोर साह, सोनू, रोहित, नीरज ने परिजनों को बताया कि सभी सब्जी मार्केट में सब्जी लेने गए थे. इस दौरान ही करीब 20 की संख्या में आए लोगों ने कहा कि यह सब कोरोना फैला देगा. फिर जहां पर मजदूर रहते हैं वहां पर लोग पहुंचे मारपीट किया और जल्द बिहार भागने की धमकी दी.
सभी मजदूर मानसेर स्थिति मारूती कंपनी में काम करते हैं. एक सीवान के रहने वाले मजदूर की पिटाई से सिर फट गया है.