बांद्रा और खार में आ रहा है गंदा पिने का पानी लोगो में गुस्सा

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
एसडी24 न्यूज़ नेटवर्क – मुंबई के बांद्रा और खार इलाके में कुछ दिनों से गंदा पानी मुहैया किया जा रहा है. जिसके सम्बंध में काफी शिकायते प्राप्त हुयी है. और इस इलाके के लोगों का कहना है की बीएमसी इस विषय पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. आपको बता दें के इन इलाकों में काफी गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई किया जा रहा है जिससे स्थानिको के आरोग्य पर ख़तरा मंडरा रहा है. बीएमसी के Distrubution Improvement Programme के अंतर्गत घरों को साफ़ और पिने लायक पानी सप्लाई करने की जिम्मेदार है लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है.

Loading…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *