SD24 News Network
बड़ी साजिश नाकाम : करणी सेना अध्यक्ष चंदन कुमार के घर हथियारों का मिला जखीरा
वैशाली, जेएनएन। बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामभद्र मोहल्ला स्थित श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश युवा अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह के घर से एसटीएफ एवं जिला पुलिस बल ने संयुक्त छापेमारी के दौरान आग्नेयास्त्रों का जखीरा बरामद किया है। इनमें कई हथियार प्रतिबंधित बोर के हैं। इसके अलावा भी कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कलमजीवी प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव रहा है।
एसपी गौरव मंगला ने बताया कि पुलिस को घर में हथियार रखे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद छापेमारी (Raid) की गई। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है। चंदन सिंह फरार होने में सफल रहा। घटना को लेकर हाजीपुर नगर थाना में FIR दर्ज कराई गई है।
चंदन सिंह के घर से जिन तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई, उनमें शामिल अमरजीत फूलन हाजीपुर के बागमली मोहल्ले का रहने वाला है। वह जेडीयू कलमजीवी प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव था। अमरजीत फूलन की कमर से एक कट्टा की बरामदगी की गई है। जेडीयू के वैशाली जिला मीडिया संयोजक रामनिवास यादव ने बताया कि अमरजीत फूलन अभी पार्टी में नहीं है।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में सभी का आपराधिक इतिहास है। करनी सेना का प्रदेश युवा अध्यक्ष चंदन सिंह भी नगर थाना में छह मामले, सदर थाना में दो तथा भगवानपुर थाना में एक आपराधिक मामले में पहले से ही आरोपित है। गिरफ्तार अमरजीत फूलन पर भी हाजीपुर नगर थाना में एक आपराधिक मामला दर्ज है।
घटना में जेडीयू नेता की गिरफ्तारी का आरोप लगाते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कहा है कि अब जेडीयू को कलमजीवी प्रकोष्ठ की जगह ‘हथियार तस्करी प्रकोष्ठ’ बना लेना चाहिए।