SD24 News Network
महाराष्ट्र में मजलिस किस मुंह से अपने आप को मज़बूत विपक्ष कह रही है जब के इनकी जानिब से इनके खासदार से लेकर स्थानीय नेतृत्व सब परभणी और बिड के मामले पर बगले झांकते खामोश बैठे रहे.
कलमनुरी में सय्यद मोइन के अलावा कोई नही गया जब के इनके 2 आमदार महाराष्ट्र में मौजूद हैं.
मुफ़्ती इस्माइल साहब और शाह साहब दोनो ने भी परभणी, बिड और कलमनुरी में हुई पोलिस ज़्यादती पर अबतक कोई बयान नही दिया है.
आप इस बात से मजलिस की महाराष्ट्र लीडरशिप का अंदाज़ा लगा सकते हैं के जब
कलमनुरी,
बिड और
परभणी में खुद #मजलिसी #कार्यकर्ताओ पर केसेस हुए तब भी इम्तियाज़ जलील या मुफ़्ती साहब ने इन शहरों का दौरा नही किया ?
फिर क्यों कुछ को लगता है के महाराष्ट्र में इन की कामियाबी के लिए नौजवान अपनी जवानी कुर्बान करें.
#मौकापरस्त
-Ubaid Bahussain