SD24 News Network
फोटो लेने पर मजदूर ने हाथ जोड़कर रोटी वापस की
गाज़ियाबाद : खाना देते वक्त फोटो लेने पर गरीब मजदूर ने हाथ जोड़कर रोटी वापस कर दी, यह मामला शनिवार को गुल्धर में खाना बांटते वक्त देखने को मिला. गरीब मजदूर ने हाथ जोड़कर फोटो ना लेने की गुजारिश की.
संजयनगर स्थित गुलधर में,शनिवार को कुछ लोग गरीबों में खाना बांटने आये थे. रोज़ की तरह यहाँ सैकड़ों लोग खाना लेने के लिए कतार लगाकर खड़े हो गए. देने वाले सभी लोगों को खाना वितरित कर रहे थे. इस दौरान भोज़न दान करते वक्त खाना दान करने वाले समूह के कुछ लोग उसकी फोटो खींचने लगे. वहीँ बस्ती में रहने वाले एक गरीब मजदूर ने हाथ जोड़कर अपना भोज़न वापस कर दिया. और फोटो ना लेने की गुजारिश की. उसका कहना था की, रोजाना खाना बांटने वाले लोग फोटो खींचकर ले जाते है और एक समय का भोज़न दे जाते है.
उस मजदूर के घर में पांच लोग सुबह से शाम तक उस भोज़न में गुज़ारा करते है. एक व्यक्ति ने उसको भोज़न लेते वक्त बोल दिया था की, रोजाना खाना माँगने आ जाता है. इसपर उसने भोज़न देने वाले समूह से गुजारिश की, के उसक फोटो ना लें. उसकी फोटो ना लेने पर उसने भोज़न प्राप्त किया और बस्ती की तरफ चल पडा.
———————————
(साथियों, अपने इलाके की गतिविधियाँ, विशेषताए, खबरे, लेख, फोटो विडियो माहौल, जानकारी हमें भेजे, चुनिंदा साहित्य को प्रकाशित किया जाएगा socialdiary121@gmail.com)
——————————–