SD24 News Network
फर्जी खबर ले डूबेगी : अर्णब गोस्वामी पर एक और FIR, बढ़ी मुश्किलें
मुम्बई : पिछले महीने में मुसलमानो के खिलाफ घृणा पैदा करने के शिकायत के बाद मुम्बई पुलिस ने रिपब्लिक भारत चैनल के अर्णब गोस्वामी पर दूसरा मामला दर्ज किया है । धार्मिक भावना आहत करने के मामले में पायधुनि पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है । बांद्रा रेलवे स्टेशन के सामने जमी मज़दूरों की भीड़ को मस्जिद के सामने मुसलमानों की भीड़ बताकर धार्मिक रंग देने की कोशिश का उनपर आरोप है ।
राजा अकादमी के सचिव इरफान शेख इनके शिकायत पर FIR की गई है । 29 अप्रैल को अर्णब गोस्वामी ने बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास जमा मज़दूरों के जमावड़े को मुसलमानो की धार्मिक भीड़ मस्जिद के सामने जमा होकर कोरोना वायरस फैलाने का दावा किया था । और मुस्लिम समुदाय के लोग ही ऐसी भीड़ इकट्ठा कर कोरोना फैलाने लिए जिम्मेदार है ऐसा भी दावा किया था । इसीलिए इस मामले को धार्मिक रंग देकर धार्मिक भावना आहत करने और एक धर्म विशेष को बदनाम करने का आरोप शिकायत कर्ता ने किया है । जिसके बाद उन्होंने दक्षिण मुम्बई के पायधुनि पुलिस थाने में शिकायत की, इरफान शेख इनकी शिकायत पर पुलिस ने भादंवि कलम 153, 153(अ), 295(अ), 500, 505(2), 511, 120(ब) , 505(1)(ब)(क) के तहत मामला दर्ज किया है । अर्णब गोस्वामी सहित रिपब्लिक भारत चैनल के मालिक पर भी FIR की गई है ।
(खबरे सूचनाएं हम तक पहुंचाने के लिए ईमेल करें socialdiary121@gmail.com)