प्रवीण तोगड़िया, बोले NRC से 14 करोड़ हिन्दू होंगे बाहर, और मुस्लिमो के…..

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, President of International Hindu Council हिन्दूवादी नेता डा. प्रवीण तोगड़िया ने CAA और NRC को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। मेरठ के कैंट क्षेत्र स्थित शुभम अस्पताल में आयोजित Press talk में दावा किया कि Assam में NRC लागू करने की प्रक्रिया से 45 लाख बांग्लादेशी अब भारतीय बन गए, जबकि 15 लाख भारतीय विदेशी बन गए। इस बात पर छह सितंबर को असोम में प्रदर्शन भी किया गया था। कहा कि यही प्रक्रिया देशभर में लागू हुई तो 14 करोड़ हिन्दू विदेशी बन जाएंगे। नागरिकता संशोधन कानून-(Citizenship amendment Act CAA) का समर्थन किया, लेकिन पूछा कि कश्मीरी हिन्दुओं के लिए अब तक क्या किया गया? कहा कि सिर्फ मुस्लिमों का रजिस्टर बनना चाहिए। जनसंख्या नियंत्रण कानून तत्काल लागू हो।
राम मंदिर में मोदी का कोई योगदान नहीं : प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि नरेंद्र मोदी कभी कारसेवक नहीं रहे। अयोध्या गए नहीं। कोई आंदोलन नहीं किया, फिर राम मंदिर में उन्हें क्यों श्रेय दिया जाए। राम मंदिर के पक्ष में निर्णय देशभर के लोगों की भावनाएं और कोर्ट की कृपा से मिला है। मोदी-शाह ने कुछ नहीं किया, संसद में कानून नहीं बनाया। किंतु भाजपा के कार्यकर्ता जरूर समर्पित रहे हैं।

बेरोजगारी से हो रही हिंसा : प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार पर रोजगार को लेकर हमला बोला। कहा कि 71 फीसद बेरोजगारी की वजह से हर छोटे मुद्दे पर भी हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। महंगी शिक्षा में रत्तीभर सुधार नहीं हुआ। जेएनयू में नकाबपोशों ने घुसकर ग्रामीण क्षेत्र से पढऩे गए छात्रों को पीटा। कहा कि पुलिस की असफलता से वो अंदर घुसे।
मुस्लिम परस्त हुआ संघ, भागवत अब डबल गांधी : प्रवीण तोगड़िया ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान पर प्रहार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुस्लिमों के बिना हिन्दुत्व अधूरा है। आरोप लगाया कि भारत के सभी हिन्दुओं को मुस्लिम बनाने के लिए 1860 में बनी जमीयत-ए-एलेमा हिन्द और दारुल उलूम के मौलाना मदनी से मिलने वाले भागवत अब हिन्दुओं को क्या संदेश देंगे। वो डबल गांधी बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *