वंचित बहुजन अघाड़ी के सर्वेसर्वा प्रकाश बालासाहेब आंबेडकर जी के राजनैतीक आंदोलन की सराहना करते हुए फिलीस्तान_सरकार की ओर से नई दिल्ली में फिलिस्तीन दूतावास में फिलिस्तीन के राजदूत महामहिम अदनान अबुल हाउल के हाथों से सन्मान चिन्ह प्रदान किया गया।
इस समय बाबासाहब ने फिलीस्तीन के स्वतंत्रता संघर्ष के पक्ष में साथ खडे रहने का उन्हें भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर डॉ. अब्दुल रहमान अंजारिया महासचिव वंचित बहुजन अघाडी,
एडवोकेट एस के सागर साहब और डॉ बी पी निलारत्न (Rtd IAS) उपस्थित थे।
एडवोकेट एस के सागर साहब और डॉ बी पी निलारत्न (Rtd IAS)