SD24 News Network –
![]() |
सांकेतिक तस्वीर |
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे के गावों को उजाड़ने के खिलाफ 29 अप्रैल को होगी अंडिका बाग में किसान मजदूर पंचायत
किसान पंचायत में जन आंदोलन का राष्ट्रीय समन्वय की नेता अरुंधति धुरू, मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी संदीप पाण्डेय पहुंचेंगे
अंडिका बाग, फूलपुर आजमगढ़ 26 अप्रैल 2023. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे के गावों को औद्योगिक क्षेत्र और पार्क के नाम पर उजाड़ने के खिलाफ 29 अप्रैल 2023 को 12 बजे से किसान मजदूर पंचायत होगी. किसान मजदूर पंचायत में जन आंदोलन का राष्ट्रीय समन्वय की नेता अरुंधति धुरू, मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी संदीप पाण्डेय, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा उत्तर प्रदेश महासचिव कॉमरेड हीरालाल, अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा प्रयागराज अध्यक्ष कॉमरेड राम कैलाश कुशवाहा शामिल होंगे.
पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव विरेंद्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ के सुमाडीह, खुरचंदा, बखरिया, सुलेमापुर, अंडीका, छजोपट्टी, वहीं सुलतानपुर के कलवारीबाग, भेलारा, बरामदपुर, सजमापुर के किसान अंडिका बाग में आंदोलनरत हैं. आज जब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक क्षेत्र/पार्क के नाम पर दर्जनों गांव निशाने पर हैं तो उसी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे के किसान जिन्होंने कुछ वर्षों पहले अपनी जमीन एक्सप्रेस वे में दे दी थी वह आज जमीन नहीं देने की जिद के साथ 36 वें धरने पर बैठे हैं.
36 वें दिन धरने पर किसान नेता राजीव यादव, सुनील पंडित, जय प्रकाश, कौशल्या, विद्या आदि मौजूद थे.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.com/fr-AF/register?ref=JHQQKNKN