SD24 News Network
मुंबई से सूरत जीप से जा रहे दो साधुओं और एक अन्य की पालघर इलाक़े में भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दिये जाने की खबर आई है । खबर कुछ घंटों पहले बीजेपी के आईटी सेल द्वारा ट्विटर पर पालघर नामके एक ट्रेंड के द्वारा फैलाई गई है । संबित पात्रा समेत महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडनवीस के ट्वीट और ANI को दिये गये बयान इस कैंपेन में संलग्न हैं ।
बीजेपी/मोदी और हिंदू हितों का प्रचार प्रसार व मुसलमानों को पानी पी पी कर कोसने के हर मौक़े पर छाती पीटने वाले फेसबुकियों के यकायक मैदान में कूद पड़ने से साफ़ है कि व्हाट्सएप पर संदेश आग की तरह फैलाया जा चुका है!
चूँकि ऐसी हर घटना पर लिबरल/ लेफ्ट आदि को तुरंत कोसा जाने लगता है कि “इस पर क्यूं नहीं बोले ?”, का जवाब यह है कि कुछ पता तो हो ! किस पर क्या बोल दे ? फिर लिबरल/लेफ़्ट सरकार हैं ? केंद्र में या राज्य में ? वे सिर्फ़ नागरिक हैं और व्हाट्सएप नियंत्रित नहीं हैं । मामला अभी तुम्हारे टीवी चैनलों तक पर गर्म नहीं हो पाया है लोग घरों में बंद किये गये हैं तो सिवाय सूचनाओं की प्रतीक्षा के और क्या कर सकते हैं?
क्या किसी ने सपोर्ट कर दिया ?
साफ़ तो नहीं पर इशारों से लगता है कि जब तक सच सामने आए तब तक बिल मुसलमानों पर फाड़ने के निर्देश हैं ! फ़िलहाल राज्य सरकार के मंत्री का बयान सामने आया है कि सौ से ज़्यादा लोगों को इस मामले में गिरफ़्तार किया जा चुका है और उच्च स्तरीय जाँच के आदेश दिए जा चुके हैं । दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और कानूनसम्मत हर कार्रवाइ होनी चाहिए ।
विवरण की प्रतीक्षा है ।
-Sheetal P Singh
———————————
(साथियों, अपने इलाके की गतिविधियाँ, विशेषताए, खबरे, लेख, फोटो विडियो, जानकारी हमें भेजे, चुनिंदा साहित्य को प्रकाशित किया जाएगा socialdiary121@gmail.com)
——————————–