परेशान महिलाओं को झांसे में लेकर बनाता था शारीरिक संबंध, बाबा प्रणवानंद शुक्ला गिरफ्तार

परेशान महिलाओं को झांसे में लेकर बनाता था शारीरिक संबंध, बाबा प्रणवानंद शुक्ला गिरफ्तार

SD24 News Network – परेशान महिलाओं को झांसे में लेकर बनाता था शारीरिक संबंध, बाबा प्रणवानंद शुक्ला गिरफ्तार

मुम्बई : मेरे पास दैवीय शक्ति है। मुझे तंत्र मंत्र का पूरा ज्ञान है। इस तंत्र-मंत्र की सहायता से मैंने कई लोगों का इलाज किया आपका भी करूंगा । मैं तुम्हारे पूरे परिवार के झगड़े से छुटकारा दिला दूंगा  कहकर उसने पीड़िता को अंगारे चढ़ाने शुरू कर दिए। इस पाखंडी की बातों में फंसकर महिला भी रोज उसके पास आने लगी। महिला इस पाखंडी बाबा की ऐसी बातों में फंस गयी और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगे।
मुंबई : पारिवारिक कलह, आर्थिक तंगी आदि से उत्पन्न समस्याओं से निजात दिलाने का वादा कर अपने शरीर की भूख मिटाने वाले बाबा के काले धंदे का पर्दाफ़ाश हो गया । कांदिवली पुलिस ने कई पीड़िताओं में से एक की शिकायत पर बाबा प्रणवानंद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जो भयभीत और व्यथित महिलाओं को बलि का बकरा बना देता था और उनके साथ यौन संबंध बनाता था। इस पाखंडी का नाम प्रणव शुक्ला है।

प्रणव शुक्ला उर्फ बाबा प्रणवानंद कांदिवली और बोरीवली के हाई प्रोफाइल इलाकों में अपना कारोबार शुरू किया है। हालांकि बाबा इस तरह से भोंडुगिरी करते हैं और महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाते हैं। इस सारे पीतल का खुलासा एक महिला ने किया है। कांदिवली इलाके की रहने वाली पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है । 2010-11 से पीड़िता का अपने पति से विवाद चल रहा था। लेकिन घर में कलह को रोकने के लिए उसने भगवान की ओर रुख किया और इस पाखंडी बाबा के संपर्क में आ गई। उस समय मेरे पास पीड़ित के लिए दैवीय शक्ति है। मुझे तंत्र मंत्र का पूरा ज्ञान है। इस तंत्र-मंत्र की सहायता से मैंने यह नाटक किया कि मैं तुम्हारे पूरे परिवार के झगड़े से छुटकारा दिला दूंगा । इसके बाद उसने पीड़िता को अंगारे चढ़ाने शुरू कर दिए। इस पाखंडी बातों में फंसकर महिला भी रोज उसके पास आने लगी। इस पाखंडी बाबा ने इस महिला को अपने बातों में फंसकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगे।
पीड़िता को अहसास होने लगा कि उसके साथ कुछ गड़बड़ है। इसके बाद पीड़िता सीधे कांदिवली पुलिस स्टेशन गई और कहा कि उसके साथ धोखा हुआ है और प्रणव शुक्ला पाखंडी बाबा दूसरों को भी धोखा दे रहा है । इसके बाद पुलिस ने नकली बाबा को हथकड़ी लगा दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह फर्जी बाबा कांदिवली बोरीवली क्षेत्र के एक हाई प्रोफाइल इलाके में अपना कार्यालय स्थापित करता था और वहां से आने वाले श्रद्धालुओं का यौन शोषण करता था । इस बीच पुलिस ने आम आदमी से पाखंड की डाइट पर जाकर सब कुछ न गंवाने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *