पत्नी पीड़ित पति ने बिच चौराहे पर काटा खुद का गला

पत्नी पीड़ित पति ने बिच चौराहे पर काटा खुद का गला

SD24 News Network – पत्नी पीड़ित पति ने बिच चौराहे पर काटा खुद का गला

गुस्सा शैतान की फितरत होता है यह हजारों सालों से साबित होता आया है. आज हम आपको चार दिन पहले यानी 31 अगस्त की बात सुनाते है.
ये वाकिया महाराष्ट्र के औरंगाबाद का है. बिच चौराहे पर एक औरत के सामने उसका पति खुदका गला कान्त देता है, देखते ही देखते सारी सड़क खून से लथपथ. लोग उस आदमी को उठाते है और अस्पताल में भारती कराते है.
हुआ यूँ भाउसाहब तुलशीराम काकडे नाम का एक आदमी जो औरंगाबाद के सिल्लोड के धानोरा गाँव का रहने वाला था. जिसकी उमर महज 33 साल.
जब भाऊसाहेब की शादी हुई 6 अहिने तक खुशगवार संसार चलता रहा. लेकिन 6 महीने के बाद उसकी बीवी छोटी छोटी बातों पर झगडा, वाद, विवाद करती थी. यह आपसी अनबन इतनी बढ़ गयी की, उन दोनों ने तलक ले लिया.
तलाक के तुरंत बाद जब दोनों बांड रूम से बहार आये फिर से आपसी तकरार शुरू हुई. भाउसाहेब की किस्मत खराब तलाक के बाद भी इस मुश्किल तरीन हालात से छुटकारा नहीं मिला गुस्सा काबू में नहीं कर सके और वहीं बिच चौइराहे पर खुदका गला काट दिया. लोगों ने उनको औरगाबादा के घाटी अस्पताल में भारती कराया है. वहीं इलाज चालु है.
इस वाकिये से पता चलता है की, छोटी छोटी बातों को इग्नोर कर अपनी जिंदगी को खुशगवार बनाना चाहिए. क्यूंकि गुस्सा शैतान की फितरत होता है सभी जानते है. आपने इस खबर से क्या सिखा, क्या समझा हमें कमेन्ट कर के जरुर बताये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *