दुनियाभर ने अभी तक कोरोनावायरस खत्म नहीं हुआ है । साल 2020 तो जा चुका है लेकिन 2021 के आने के बाद भी अभी तक मास्क उतारने को किसी को नहीं कहा गया । ऐसे में कई देशों के अंदर अभी भी इसको लेकर लॉक डाउन (LockDown) लगा हुआ है । एक मामला कनाडा से सामने आ रहा है जहां पर Quebec मैं चार हफ्तों कर्फ्यू था । यह लॉक डाउन (LockDown) रात के 8:00 बजे सुबह 5:00 बजे तक लगा हुआ था हालांकि इस बीच जरूरी कामों के लिए लोग बाहर भी जा सकते हैं ।
लेकिन इस बीच king street East मैं एक महिला ने तो कमाल ही कर दिया । उसने अपने ही पति के गले में कुत्ते वाला पट्टा बंद कर रखा हुआ था जब पुलिस ने उनसे पूछा कि वह क्या कर रही है । तो उनका कहना है कि वह अपने कुत्ते को घुमा रही है । उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि इस लॉक डाउन (LockDown) के दौरान अपने पालतू जानवरों को घुमाना तो मना नहीं किया गया है ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कपल पुलिस से किसी भी तरीके से बात करने को ही तैयार नहीं था । पुलिस ने इन दोनों के ऊपर 1500-1500 डॉलर रुपए का जुर्माना लगा दिया । बता दे कि ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है । बीते साल नवंबर में तो चेक रिपब्लिक में एक बंदा stuffed dog को घुमाने के लिए बाहर ले गया जब पुलिस ने उसको रोका तो उसका कहना था कि अपने कुत्ते को घुमाने के लिए बाहर आया है । जैसे ही पुलिसकर्मियों को इस बात का एहसास हुआ कि वह तो एक खिलौना है तो उन्होंने उस को चेतावनी देकर छोड़ दिया ।