मुम्बई : देशभर में Corona Virus के चलते 21 दिन के लॉक डाउन का ऐलान किया गया । इस लॉक डाउन के कारण वायरस से ज्यादा भूख से मारने वालों की संख्या हो चुकी है । रोज कमाकर खाने वालों के बच्चे भूख से बिलबिला रहे है । ऐसे में चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे करने वाले, घर घर पैदल जाकर जनता के सामने हाथ जोड़कर भिक मांगने वाले, करोड़ो रुपयों की दारू बांटने वाले, पोलिंग बूथ से चार कदम दूर रहने वाले मतदाताओं के लिए वाहनों की व्यवस्था करने वाले, MP, MLA, निगम पार्षद घरों में रामायण देख रहे है और जनता भूख से मर रही है ।
सामाजिक कार्यकर्ता एड. नितिन सोनकांबले की पोस्ट से छलकता दर्द बहुत कुछ बयान करता है |
गरीबों की सूद लेने वाला कोई नही है । MP, MLA, नगरसेवकों के प्रति जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आ रहा है । अब महाराष्ट्र नांदेड़ के बुद्धिजीवी वर्ग की औऱ से MP, MLA, नगरसेवकों को अनाज की जरूरत पड़े रो गरीब, असहाय, मजदूरों से संपर्क करने की अपील की गई है । जो नेता घर मे भूखा है जिस नेता के बच्चे भूख से बिलबिला रहे है उनके लिए मजदूर, असहाय लोग राशन उनके गजर पहुंचाएंगे । आपको बता दें कि आजादी के बाद ऐसा वक्त पहली बार आया जिस वक्त लोग भूख से तड़प रहे है और नेताओं के प्रति गुस्सा सातवें आसमान पर है । गौरतलब हो कि जितना हो सके आम लोग गरीबों की मदद कर रहे है ।