एक खबर पढ़ी के मौलाना मद्नी सहब भारत के सबसे पावरफुल इन्सान। दुसरी तरफ एक और खबर पढ़ी बुलंदशहर का इज़्तिमा दुनिया का सबसे बड़ा इज़्तिमा। सुनकर बहुत अच्छा लगा,एसा लगा की मुसलमां पावर में आरहे हैं।
एक मिनट। क्या वाक़ई????????
दिल्ली में 8 साल के बच्चे को मार दिया गया। जुनैद, अफ्ज़रुल, अख्लाक़, नजीब, आशिफा, और ना जाने कितने ही बेगुनाह मासूम मुसलमानों को मारा जारहा है। तब ये पावर कहाँ चली जाती है??
मेरी बात बोहत कड़वी तो लगेगी पर ज़रा गौर किजीये, लाखों का मज्मा इज़्तमे मे आजयेगा और लम्बी लम्बी ज़ोर दार तक़रीरें करने वाले उलमा हज़्रात तशरीफ लायेंगे। लेकिन जब किसी मासूम की हत्या होगी, तो कोई उलमा हज़रत वहाँ खड़े नज़र नहीं आयेंगे कोई पीड़ित परिवार से वादा नहीं करेगा की हम इन्साफ दिलाकर रहेंगे। हाँ कुछ लोग आते हैं आपने फेसबुक लाइक्स के लिये फोटो खिचवाने।
अपनी मिल्लत का हाल कहाँ पहुंच गया है आप खूब वाक़िफ़ हैं। नोजवान नशे में धुत जिना मे पड़े हुए है। घरो मे तर्बियत ना होने की वजह से झगड़े होरहे हैं। बेरोजगारी बढ़ रही है। मुसलमानो का शिक्षा स्तर दलितों से नीचे पहुंच चुका है। मुसलमनो से दाढ़ी पकड़ कर जय श्रीराम बुलवाया जारहा है। इस्लाम दीन को किस हद तक बदनाम किया जारहा है।
और हम लोगों का क्या हाल है?? बड़ी छाती चौडी करके बोलते हैं साहब की इतने लाख आदमी इस बार इज़्तमे मे आरहे हैं। लेकिन सहब ये लाखो करोड़ो मुसलमानो सिर्फ तादाद मे ज़्यादा हैं, वो 313 का दम नहीं है। बदलीये अपने आपको और अपने समाज को। मेहरबानी करें। (सोशल मीडिया से साभार)
loading…