SD24 News Network
सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आगे चल रहा है. जो खबर अखबारों और एलेक्रोनिक मीडिया में नहीं मिलती वह खबर सोशल मीडिया पर मिल जाती है. आपको बता दें की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी ट्रेंड कर रही है, उसमे बताया गया है की, संयुक्त राष्ट्र संघ की टीम 12 जनवरी को शाहीन बाग़ में 20 दिन से चल रहे प्रोटेस्ट में आएगी और जायजा लेगी.
सयुंक्त राष्ट्र्या संघ (UNO) @ #शाहीन_बाग़ प्रोटेस्ट
गुड न्यूज़ है कि
रविवार 12-01-2020 , शाम 7:30 बजे, #शाहीन #बाग विरोध प्रदर्शन स्थल में संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) टीम इस प्रोटेस्ट और देश के मौजूदा हालात का जायज़ा लेने के लिए आ रही है,
सभी से गुजारिश है सन्डे की शाम शाहीन बाग़ ज़्यादा तादाद में पहुँचे
संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) की टीम के सामने अपनी उपस्थिति , स्थिति और अपने अधिकारों की पामाली के लिए आवाज़ उठाने का यह बेहतरीन मौका है ,,
आपके सहयोग की सख्त जरूरत है
कृपया इस प्रोटेस्ट का समर्थन करने के लिए अपने सभी दोस्तों और समूहों को यह जानकारी दें।
उपरोक्त पोस्ट में दावा किया गया है की, संयुनक्त राष्ट्र संघ (UNO) की टीम शाहीन बाग़ में चल रहे प्रोटेस्ट में शामिल होकर जायजा लेने के लिए आ रही है. लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा किसी भी सूत्र से नहीं मिली है. इस पोस्ट को कई लोग अफवाह बता रहे है तो कई लोगों का कहना है की मीडिया द्वारा इस खबर को दबाया जा रहा है और उपरोक्त पोस्ट सही है. एसडी 24 की टीम ने बहुत कोशिस की इस पोस्ट की सत्यता का पता लगाने में लेकिन कामियाब नहीं हो सकी.