दलित आदिवासियों का अपहरण, फिर की क्रूरता की हदें पार

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
दलित आदिवासियो के साथ इस कदर क्रूरता 
गांव आगवाडी़ तहसील नीमकाथाना जिला सीकर में 70 वर्षीय मदनलाल को मोबाइल के शक में 4 मार्च को घर से उठाकर अपहरण कर ले जाकर इस बेरहमी से मारपीट कर सड़क किनारे पटक गये । गंभीर अवस्था में घायल मदन लाल जी को जयपुर एसएमएस अस्पताल जयपुर में भर्ती करवाना पडा़ ! 8 मार्च को पुलिस थाना कोतवाली नीमकाथाना में मुकदमा न. 93 / 20 दर्ज हुआ  ! मदनलाल जी के टूटे हुए पैर का आपरेशन कर उसमें राड डालनी पडी़ शरीर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं है जहाँ चोट नहीं है।


अभी तक अपराधियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई ! बुजुर्ग मदनलाल का अपराध है इनका समाज के उस तबके से ताल्लूक होना जिनके पैदा होते ही अपराधी मान लेते थे आज वह आदिवासियो पर क्रिमनल ट्राईब एक्ट नहीं है । परन्तु उसकी छाया अभी भी बरकरार है तभी तो मदनलाल जी जैसी अमानवीय क्रूरता आज भी सहनी पड़ रही है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *