दरोगा का सराहनीय कार्य, लोग बोले हर बच्चा चाहेगा अजय सिंह होना

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Nework
ऐसे पुलिसवालों की सराहना होना बहुत जररी है. क्यूंकि ऐसे लोग पैदा होना लगभग बंद हो चुके है. और जो पैदा हो रहे है, या पहले से वजूद में है उनका प्रचार प्रसार नहीं होता. या यूँ समझो नहीं किया जाता. तो हमारा फर्ज है कभी कभार ऐसी एखाद खबर मिल जाती है तो उसे जन-जन तक पहुंचाए. टा के जिस बच्चे ने दरोगा अजय सिंह के हाथो जूते, गर्म कपडे लिए वह बड़ा होकर ऐसे ही अजय सिंह बनने की उम्मीद रखेगा और जो बिना गर्म कपड़ों और जूतों के ठण्ड में कांपते फिर रहे है वह अल्लाह/इश्वर से हर जगह ऐसे अजय सिंह को भेजने की दुआ करेगा.  
SD24 News Network Network : Box of Knowledge
कानपुर के थाना चमनगंज की दलेलपुरवा चौकी के दरोगा अजय सिंह की नज़र एक बच्चे पर पड़ी जो इस कड़-कड़ाती ठंड में बिना जूतों व गर्म कपड़ों के घूम रहा था। उस #गरीब_बच्चे को देखकर अजय सिंह जी का दिल भर आया औऱ उन्होंने तत्काल एक जोड़ी जूते-मोजे और गर्म कपड़े #ख़रीदकर बच्चे को दिए., उनके इस मानवीय कार्य ने कानपुर पुलिस के मानवीय चेहरे को उजागर करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस का मान ऊंचा कर दिया..! आप भी दरोगा अजय सिंह के लिए निचे कमेंट बॉक्स में दो शब्द जरुर लिखे…..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *