टेस्टी चटनी बनाने में असफल पत्नी की हत्या, पति आनंद गुप्ता फरार

SD24 News Network – टेस्टी चटनी बनाने में असफल पत्नी की हत्या, पति आनंद गुप्ता फरार

भोपाल, 03 अगस्त: हत्या की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है.  अक्सर आपने घरेलू विवाद में पति-पत्नी की हत्या की खबरें देखी होंगी।  हालांकि अब जो मामला सामने आया है वह काफी अजीब है.  ऐसे में एक शख्स ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसी वजह से मार डाला (पति ने पत्नी को मार डाला), क्योंकि उसने चटनी अच्छी तरह से नहीं बनाई थी.  मध्य प्रदेश के दतिया में दिल दहला देने वाली घटना हुई।
टेस्टी चटनी बनाने में असफल पत्नी की हत्या, पति आनंद गुप्ता फरार

आनंद गुप्ता नाम के एक व्यक्ति की समोसे और कचौरी बेचने वाली दुकान थी।  आनंद गुप्ता की पत्नी घर पर चटनी बनाती थीं।  रोज की तरह रविवार को उसकी पत्नी ने दुकान में चटनी बनाई।  इसके बाद आनंद ने इस चटनी का स्वाद चखा।  हालांकि आनंद ने यह कहकर पत्नी को पीटना शुरू कर दिया कि चटनी अच्छी नहीं है।  इसके बाद आनंद की मां अंदर आई और उन्हें रोकने की कोशिश करने लगी।  हालांकि, उसने किसी की नहीं सुनी और अपनी पत्नी को पीटता रहा।  यहीं पर महिला की मौत हो गई।

पत्नी की मौत की खबर लगते ही आनंद गुप्ता मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आनंद फरार हो चुका था.  पुलिस ने आनंद गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।  इस अजीबोगरीब घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *