जुम्मन स्पेशल : Congress को लेकर उर्दू नाम धारियों के अंदर सॉफ्ट कॉर्नर

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
ये पोस्ट हमारे जुम्मन भाइयो के लिये 
Indian National Congress को लेकर उर्दू नाम धारियों के अंदर सॉफ्ट कॉर्नर फिर रंगीन हो रहा है. जबकि इन्हें पता है ब्रांडेड सिक्युलर दलों का राज्यसभा में बहुमत है फिर भी BJP धड़ाधड़ धड़ाधड़ ऐसे सारे बिल पास करवा लिए जो देश के संविधान सामाजिक ढांचे और समाज के ताना-बाना के खिलाफ है. अगर फिर भी लोगों को लगता है कि कांग्रेस ही उनका भला कर सकती है तो आप उनका कुछ नहीं कर सकते. 




हां मजबूरी का नाम कांग्रेस जरूर है लेकिन आप को काग्रेस की उस मजबूरी का फायदा उठाना होगा कांग्रेस को इस तरह से तो इस तरह तोड़ो इस तरह से तोड़ो कि जब वह जुड़ना चाहे तो आप अपनी भी ईंट उसम घुसा दो ताकि जो दीवार बने उस मे आप का भी हिस्सा हो अगर हिस्सा होगा दीवारों में तो छत पर आप का भी हक होगा.




इसी तरह स्टेट लेवल की पार्टियों SP, BSP , JDU, RJD, में और स्टेट के चुनाव में भी ब्रांडेड सेकुलर दलों को तोड़ो और अपने लोगों को जिता कर उसमें घुसाओ ताकि सरकार बने तो हकदार बनो नहीं तो मजबूत विपक्ष तो है ही विकल्प के तौर पर (सोशल मीडिया से साभार)

Loading…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *