SD24 News Network बिहार चुनावों की चर्चा फिलहाल देशभर में जोरो शोर से हो रही है । इसमें लालू प्रसाद यादव की एंट्री । कांग्रेस इस बार काफी मेहनत करती नजर आ रही है । सोशल । मीडिया पर भी अच्छा खासा प्रभाव दिखाई दे रहा है । लेकिन कुछ सामाजिक संगठनों का मानना है कि, EVM में धांधली कर दोबारा बीजेपी अपना परचम लहरायेगी ।
कांग्रेस ने ईम्मू यानी उस इमरान प्रतापगढ़ी को स्टार प्रचारक बनाया है । विधानसभा चुनाव में जिसकी जमानत जब्त हो गयी थी । लोग ईम्मू यानी इमरान प्रतापगढ़ी को लेकर कांग्रेस का मजाक उड़ा रहे है । सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट
मुरादाबाद से भारी मतों से जीत की खुशी बिहार में आके मनाते हुए हमाए इम्मु जी !
जिस तरह से मुरादाबाद में मुल्लों ने ईम्मू को सर पर बैठाया, बिहार में भी बैठाएंगे ।
इम्मु जी आएंगे भाजपा को जिताएंगे !
कांग्रेस को वोट = भाजपा को वोट ।
क्यूंकि कांग्रेसियों को विधायक बन के इस्तीफा दे के सरकार तो भाजपा की ही बनवानी है ।
मुस्लिम बहुल सीट पर कांग्रेस वोट कटवा है , वोट काट के भाजपा को जीताने आयी है ।
किशनगंज जहां से AIMIM का विधायक है वहां कांग्रेस चुनाव लड़ के वोट काट के भाजपा को जीताने ही उतरेगी ना ?