SD24 News Network
CoronaVirus
पिछ्ले महीने भर से दुनिया के तमाम Scientist इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर CoronaVirus इंसान में आया कैसे? पहले कयास लगाए जा रहे थे कि ये CoronaVirus इंसान में चमगादडों से फैला है. लेकिन अब इस कयास को दरकिनार करते हुए चीन के एक शोध में खुलासा हुआ है कि इंसानों में CoronaVirus Pengolin से पहुंचा है. यह पहली बार है जब इस दुर्लभ जानवर से इंसानों में CoronaVirus फैलने का दावा किया जा रहा है।
CoronaVirus का DNA 99% मिल रहा है
चीन के साउथ चाइना Agriculture University के Scientists का दावा है कि इन्सानो में पाये जाने वाले CoronaVirus का DNA पैंगोलिन का DNA 99% मैच कर रहा है। Scientists का कहना है कि इस जानवर के वजह से इंसानों में आया है। पहले Scientists का दावा था कि इंसानों में CoronaVirus चमगादड़ से इंसान के शरीर में आया था। एक शोध में पता चला है कि चमगादड़ का DNA CoronaVirus के DNA से 80% से कम मैच कर रहा है।
कैसा जानवर है पैंगोलिन
पैंगोलिन असल मे एक दुर्लभ प्रजाति है। जिसकी संख्या दिन पर दिन कम होता जा रहा है। स्तनधारी वन्यजीव है जो दिखने में अन्य स्तनधारियों से बिल्कुल अलग व विचित्र आकृति का जिसके शरीर का पृष्ठ भाग खजूर के पेड़ के छिलकों की भाँति कैरोटीन से बने कठोर व मजबूत चौड़े शल्कों से ढका रहता है. दूर से देखने पर यह छोटा डायनासोर जैसा प्रतीत होता है. पैंगोलिन कीड़े-मकोड़े और चींटी खाता है. चीनी शोध का कहना है कि किसी व्यक्ति द्वारा इस जानवर को खाने की वजह से ही CoronaVirus के इंसानों में प्रवेश की संभावना जताई जा रही है.
चमगादड़ से नहीं फैल सकता CoronaVirus
Scientists का दावा है कि चमगादड़ में भी CoronaVirus पाया जाता है. लेकिन इनसे इंसान में वायरस के प्रवेश की संभावना बेहद कम है. जबकि पैंगोलिन से इंसान में Virus घुसने की आशंका ज्यादा है. हालांकि अभी तक इस चीनी शोध को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मान्यता नहीं मिली है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अगर ये चीनी Scientists का दावा सही साबित हुआ तो इस वायरस के टीके बनाने में जल्द सफलता मिल सकती है।