गर्भवती मंगेतर, शादीशुदा सफूरा और दोगले समाज का असली चेहरा

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
गर्भवती मंगेतर, शादीशुदा सफूरा और दोगले समाज का असली चेहरा
आज जो लोग इनको बधाई दे रहे हैं क्या उनके अपने भी ऐसा करेंगे तब वो अपनो को भी सही ठहराएंगे ??? जो लोग भी बधाई दे रहे हैं अगर उनको लगता ही ऐसा करने में कोई बुराई नही है तो वो अपनो से बात कीजिये, ऐसा ही करने का मशवरा दीजोये , समाज मे कोई भी ऐसा करे तो उसको खुशी के साथ स्वीकार कीजिये । अगर उनके घर वाले खासकर लड़की ऐसा कर ले तो उसको दिल स्वीकार नही कर सकते हैं तब इसके लिए बधाई देने की आवश्यकता नही बल्कि समझने की जरूरत है कि हमारा समाज कहाँ जा रहा है ??



जो लोग खुद प्रेम विवाह किया हो वो भी नही चाहते हैं कि उसकी लड़की किसी और के साथ संबंद्ध बनाए जबकि वो खुद ऐसा कर चुके होते हैं ।
यह फोटो देखिए यह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं जो कि अपनी गर्भवती मंगेतर के साथ फोटो खिंचवा कर प्रेस / मीडिया में दे रहे हैं। लोग बड़ी ठसक के साथ शेयर और तारीफ भी कर रहे हैं। भारत में बिन ब्याही मां की औलाद को क्या कहते हैं यह सभी जानते हैं मैं नाम नहीं लूंगा?



पर आप शायद भूल गए हैं कि यही लोग और मीडिया कुछ दिनों पहले एक शादीशुदा औरत सफूरा के लिए कैसे लफ्ज़ और गालियों का इस्तेमाल कर चुके हैं।
दरअसल यही दोगलापन भारतीय समाज का असली चेहरा और चरित्र है और यही लोग उस संज्ञा के लायक हैं जिसको मैं अपनी ज़बान पर नहीं लाना चाहता?
-कमाल हुसैन
Pic1: शादी के बाद माँ बनी, गालियां मिली
कारण – मुस्लिम थी.??
Pic2: शादी के पहले पिता बना, बधाई मिली
कारण – गैर मुस्लिम है.??
ये है नया भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *