खुद को Coronavirus संक्रमित कहकर पुलिसकर्मियों पर थूकने वाला करण सिंह लंदन में गिरफ्तार

SD24 News Network Network : Box of Knowledge

SD24 News Network

लंदन (London) में एक भारतीय मूल के शख्स को कोरोनावायरस (Coronavirus) के बारे में झूठ बोलने और एक पुलिस वाले के मुंह पर थूकने के इल्जाम में आठ महीने जेल की सजा दी गई है.
23 साल के करण सिंह को क्रॉयडन क्राउन कोर्ट ने एक इमरजेंसी वर्कर पर तीन हमला करने, धमकी भरे अपशब्द बोलने और उसके पास से क्लास बी कैनबिस (Drug) पाए जाने के आरोप में दोषी ठहराया है और आठ महीने जेल की सजा सुनाई है.
पुलिस ने कहा कि 14 मार्च को, अधिकारी गश्त पर थे जब उन्होंने क्रॉयडन में करण सिंह को एक कार में बैठे देखा. अधिकारियों ने सिंह को ड्राइविंग करने से मना किया और उससे बात करने के लिए कार के पास पहुंचे.
जब पुलिस अधिकारी करण सिंह से बात कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि सिंह के मुंह और उसकी गाड़ी में से ड्रग की तेज गंध आ रही है. उन्होंने उससे ड्रग लेने की बात पूछी तो करण ने उसे स्वीकार लिया. इस बीच जब एक अधिकारी उसकी गाड़ी की तलाशी लेने लगा तो करण ने भागने की कोशिश की लेकिन गाड़ी नहीं चली और वह पकड़ा गया. तलाशी के बाद उसकी गाड़ी में से एक बैग बरामद किया गया जिसमें कैनबिस (Drug) थी.
पुलिस ने बताया कि जब उसे पूछताछ के लिए उसे सेल से बाहर लाया गाया तो उसने पूछताछ करने वाले अधिकारी के साथ बदतमीजी की और सेल में वापस जाने से इनकार करने लगा. पुलिस ने उसे जबरदस्ती सेल में डालने का प्रयास किया, जैसे ही अधिकारियों ने उसे सेल में धकेला और गेट बंद किया तो उसने पलटकर थूका जो कि एक अधिकारी के मुंह पर जा गिरा.
इस दौरान उसने पुलिस वालों से कहा कि उसे कोरोनावायरस है और उसने एक इमरजेंसी वर्कर के पर भी हमला किया था. इसके बाद उसके सेल में भी उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे गुस्सा आ रहा 
खबरे सूचनाएं हमतक पहुंचाए इस मेल के जरिये socialdiary121@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *