SD24 News Network
खुदाई के बाद फिर उठा अयोध्या के बौद्धस्थल होने का मुद्दा । Twitter पर ट्रेंड हुआ बौद्धस्थल अयोध्या ।
शुक्र है हमलोग पढ़े लिखे और जागरूक हैं, आगर आज भी मनुस्मृति का शासन होता तो ब्राह्मण कहते धम्म चक्र नही कृष्णा का सुदर्शन चक्र है. दूसरी तस्वीर में चैत्य नही शिवलिंग है, श्रद्धालु शिवलिंग की पूजा कर रहे हैं । मुझसे कहा गया मैं भी लिखूं बौद्धस्थल अयोध्या, माफ़ करना मैं ऐसी छोटी मोटी बातें नही लिखता. मैं बड़ी बात लिखुंगा बौद्धदेश_भारत, पूरा भारत बौद्ध देश है इस देश की हर नगरी बौद्ध नगरी है, हर स्थल हर स्थान में बौद्ध सभ्यता के निशान हैं ।
अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) निर्माण शुरू होने से पहले नया विवाद सामने आ गया है। समतलीकरण के दौरान मिले अवशेषों (remains In Ayodhya) को कुछ लोग सम्राट अशोक (King Ashoka) के शासनकाल का बता रहे हैं। लोगों का दावा है कि समतलीकरण के दौरान जो पुरावशेष मिले हैं वो बौद्ध धर्म (Buddhism) से जुड़े हैं।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समतलीकरण के दौरान मिली मूर्तियों पर हो रही है बयानबाजी
ट्विटर पर हैशटैग बौद्धस्थल अयोध्या हो रहा ट्रेंड, लोगों ने यूनेस्को से की निष्पक्ष खुदाई की मांग
लोगों का दावा-अयोध्या में मिले खुदाई के अंश बौद्ध धर्म से जुड़े हैं, अशोक के शासन के हैं अवशेष
पश्चिम में हिंदुकुश की पर्वत श्रृंखला को पारकर और पूरब में हिमालय पर्वत को चीरकर सारा एशिया सारा सेंट्रल एशिया बुद्ध हुआ । अंग्रेज़ों द्वारा बसाई गयी मुंबई नगरी भी प्राचीन बौद्ध नगरी है कन्हेरी गुफाएं प्रमाण हैं. मथुरा.. सरनाथ.. प्रयाग.. साकेत.. उज्जैन.. तिरुपति.. नाशिक.. सोपारा.. अमरावती.. हर समृद्ध बौद्ध नगरी का पतन करके संस्कृतिकरण किया गया ।
बौद्ध धम्म का पतन नही हुआ, तलवार के जोर पर बौद्ध सभ्यता को खत्म किया गया. महाभारत की लड़ाई मैं बुद्ध धम्म और वैदिक धर्म के बीच हुआ महायुद्ध के रूप में देखता हूँ । सूर्योधन बौद्ध धम्म अनुयायी थे, उनका ननिहाल गंधारा बौद्ध राज्य था. इस विषय पर फिर कभी विस्तार से लिखुंगा.. महाभारत युद्ध के बाद बौद्ध स्थलों को गिराया गया ।
जितना उत्पीडन कष्ट जुल्म नरसंहार बौद्ध धम्म ने झेला है, दुनिया में और किसी धर्म ने नही झेला है. इतना अत्याचार दमन सहने के बावजूद बौद्ध धम्म आज भी पृथ्वी का विशाल धर्म है । पूरा यूरोप बुद्ध हो जाता लेकिन दूसरी शताब्दी में ईरान के जोरास्ट्रियन धर्म के मुख्य धर्म गुरु किरदार के आदेश पर ईरान से लेकर अफ़ग़ानिस्तान गंधारा तक बौद्ध स्तुपों चैत्यों को गिराया गया. बौद्ध भिक्षुयों की हत्या की गई ।
तीसरी शताब्दी में सासानी साम्राज्य ने कुषाण साम्राज्य को हरा दिया, सासनियों ने भी बौद्ध भिक्षुयों और बौद्ध स्थलों का दमन किया । पुष्यमित्र शुंग.. हुन राजा मिहिरकुला ने भी बड़े पैमाने पर बुद्ध भिक्षुयों अनुयायियों का नरसंहार किया. बौद्ध स्थलों को जला दिया, गिराकर ज़मींदोज़ किया. अध्ययन बौद्ध धर्म का पतन कैसा हुआ नही बौद्ध धम्म को खत्म कैसे किया गया ?
The Hindus An Alternative History की लेखिका Wendy Doniger के स्पष्ट रूप से लिखा है हिन्दू धर्म के ग्रंथों में दर्शाया गया इतिहास भरोसा करने योग्य नही है, इतिहास का कालक्रम भी गलत है. जो प्राचीन है उसे बाद का बताया है, जो बाद का है उसे प्राचीन बताते हैं । Wendy Doniger ने लिखा है पुरे बौद्ध भारत का संस्कृतिकरण किया गया, शहरों नदियों के नाम बदले गए. प्रकृत भाषा ही प्राचीन भाषा है, संस्कृत भाषा का जन्म बाद में हुआ है ।
लेकिन हमें ब्राह्मण इतिहासकार, सरकारी किताबें उल्टा इतिहास पढ़ाती हैं… हमे #बौद्ध_धम्म प्राचीन धर्म है लिखकर उलटे इतिहास को सीधा करना है ।
-लेखक Kranti Kumar
(सूचनाएं, लेख, खबरें इस मेल पर भेजें socialdiary121@gmail.com)