“खदीजतुल कुबरा” बनी पायलट ऑफिसर, किसान की बेटी को दीजिये मुबारकबाद

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
फतेहपुर: शहर के खलील नगर निवासी एकलाख हुसैन की होनहार पुत्री खदीजतुल कुबरा का चयन महिला पायलट यात्री विमान में हुआ है। जनपद की माटी में पली-बढ़ी बेटी ने पायलट आफीसर बनकर जनपद का नाम रोशन किया। खदीजतुल कुबरा का चयन भारत की विमान कंपनी इंडिगो एयरलाइंस में हुआ है। नीदरलैंड से प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस लौटी होनहार बेटी का जनपद आगमन पर उनके आवास पर शुभ चितकों व परिवारीजनों ने जोरदार स्वागत किया।
प्रारंभिक शिक्षा शहर के टेंडर ह‌र्ट्स स्कूल से लेने के बाद जूनियर तक की शिक्षा सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में प्राप्त की, इसके बाद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल से प्राप्त की। होनहार बेटी के पिता ने बताया कि इसके बाद अमेरिका में पायलट आफीसर की ट्रे¨नग प्राप्त की। ट्रे¨नग के बाद स्वदेश वापसी हुई और यहां पर भी एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इंडिगो एयरलाइंस में चयन के बाद नीदरलैंड में दो माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
जनपद आगमन पर समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव फहमीदा खान समेत राजकुमारी, गुड्डी आदि ने उनके पहुंचकर होनहार बेटी को प्रतीकचिह्न भेंट किया। बेटी की कामयाबी पर मां मोहम्मदुन निशा समेत अन्य परिजनों ने खुशी का इजहार किया है।
loading…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *