क्यों मारा गया? सिर्फ इसलिए मुसलमान था? नाम मोहसिन था?

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
नाम- मोहम्मद मोहसिन
उम्र 25-26 वर्ष
SD24 News Network : कुछ समय पहले शादी हुई थी। कल तक इनके लापता होने की पोस्ट फेसबुक पर तैर रही थी। आज इनकी जली हुई गाड़ी मिली। वहीं जीटीबी हॉस्पिटल से इनकी खून से लतपत लाश मिली। सर पर भारी चोट। बॉडी पर जगह जगह लाठी डंडे के निशान। आप सोचिए बेरहमी किस हद तक की गई होगी? दो मिनट आंखें बंद करके सोचिए रूह कांप जाएगी। मेरा सिर्फ एक सवाल। क्यों मारा गया? सिर्फ इसलिए मुसलमान था? नाम मोहसिन था?

अपने वोट बैंक को पक्का करने के चक्कर में मुसलमानों को NRC के बजाय CAA पर भड़काने वाले तथाकथित #हिन्दू_सेक्युलर नेता भी इन दंगों के लिए मिश्रा के जितने ही जिम्मेदार हैं। CAA के विरोध ने नॉन पोलिटिकल हिन्दू के दिमाग में ये बात बैठा दी कि मुसलमान हिन्दू विरोधी मानसिकता के हैं।

आज हिंदुस्तानी कौम दरअसल फैक्ट्री की पैदाइश बन गई है… नौकरियां हासिल करने के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस सब पढ़ाई जा रही है… बस राजनीति के चलते इंसानियत नहीं पढ़ाई जा रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *