कोरोना वारियर कुंवर की सेनेटाइजर पिलाकर हत्या, इन्द्रपाल सहित 5 पर FIR

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
मृत कुंवर पाल और गाँव में पसरे सन्नाटे की तस्वीर
SD24 News Network
कोरोना वारियर कुंवर की सेनेटाइजर पिलाकर हत्या, इन्द्रपाल सहित 5 पर FIR
उत्तर प्रदेश के रामपुर में सेनेटाइजेशन करने गए एक युवक की कथित तौर पर सेनेटाइजर पिलाकर हत्या कर दी गई। रामपुर के मोतीपुरा गांव में कोरोना के खतरे के बीच सेनेटाइजेशन करने गए युवक का स्थानीय लोगों से कुछ विवाद हो गए, जिसके बाद कुछ दबंगों ने उसे कथित तौर पर जबरन सेनेटाइजर पिला दिया।


पुलिस ने एक ही गांव के पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एएसपी अरुण कुमार ने कहा, ‘मृतक के भाई ने हमें घटना के बारे में सूचना दी। उसने आरोप लगाया है कि जब मृतक 14 अप्रैल को मोतीपुरा गांव में सेनेटाइजेशन करने गया था, तो कुछ बदमाशों ने उसे पीटा था। स्थानीय लोगों ने युवक को रामपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। फिर उसे मुरादाबाद जिले के टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। 17 अप्रैल को उसकी मृत्यु हो गई।’


रामपुर के मुतियापुरा गांव के ही कुछ लोग इस पूरे वाकये को बयां करते नजर झुका लेते हैं। मुतियापुरा के लोगों का कहना है कि 14 अप्रैल को गांव का कुंवर पाल अपने साथी के साथ यहां के पेमपुर गांव में सैनिटाइजेशन का काम पूरा करने में लगा था। कोरोना त्रासदी के उस वक्त जब पूरा देश लॉकडाउन में था, 21 साल के कुंवर पाल ने अपने इलाके को कोरोना से मुक्त करने की कमान खुद संभाली थी। काम चल ही रहा था कि अचानक गांव का रहने वाला इंद्रपाल कुंवरपाल के सामने पहुंच गया। हड़बड़ी में सैनिटाइजेशन रुक पाता ही कि इंद्रपाल और उसके साथियों पर सैनिटाइजर की कुछ बूंदें गिर गईं। इंद्रपाल को ये बात नागवार लगी और उसने साथियों के साथ कुंवरपाल पर धावा बोल दिया। असहाय से कुंवरपाल के हाथ से सैनिटाइजर की मशीन छूट गई और वो हाथ जोड़े कह पड़ा कि ‘बाबू जी…कुछ छींट पड़ गई तो क्या, आप भी सैनिटाइज हो जाओगे। ये तो कोरोना से बचने की दवा है, जहर थोड़े है।’ पर इंद्रपाल की झूठी शान का रसूख नहीं माना। उसने सैनिटाइजेशन की मशीन की पाइप को कुंवरपाल के मुंह में डाल दिया और उसे वो केमिकल पिला डाला, जिससे गांव को कोरोना से मुक्त करने की कोशिश की जा रही थी।

इसके बाद इंद्रपाल और उसके साथी वहां से चले गए। आनन फानन में कुंवरपाल की हालत बिगड़ने की खबर परिवार को मिली तो लोग उसे पहले बिलासपुर के अस्पताल में लेकर पहुंचे। पर तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो ऐम्बुलेंस के सहारे कुंवरपाल को मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी बीच शुक्रवार को इलाज के दौरान कुंवरपाल की मौत हो गई।
कुंवरपाल की मौत के बाद घर के लोग उसके शव को लेकर भोट थाने पर पहुंचे और इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अफसर कागजी कार्रवाई और एफआईआर की प्रक्रिया निपटाते रहे और कुछ देर बाद एक मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई। हालांकि सब के बीच कुंवरपाल के परिवार के लोग सब से ये सवाल करते रहे कि उनके बेटे का दोष आखिर था क्या।
अरुण ने बताया, ‘हमने इस संबंध में मोतीपुरा गांव के 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शव का पोस्टमॉर्टम किया जाना अभी बाकी है। हम जांच के बाद सबूतों के आधार पर कार्रवाई करेंगे।’ मृतक के भाई हरिशंकर का आरोप है कि पांच लोगों ने उसके भाई के मुंह में जबरन सेनेटाइजर स्प्रे डाला था।


हरिशंकर ने कहा, ‘मेरा भाई 14 अप्रैल को रामपुर में कोविड-19 के मद्देनजर सेनेटाइजर का छिड़काव करने गया था। वहां पर पांच लोगों ने उसे पीटा और उसके मुंह में जबरन स्प्रे किया। स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए। मैं अस्पताल भी पहुंचा। तब उसे मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल रेफर किया गया। वहां 17 अप्रैल को उसकी मौत हो गई।’ पुलिस ने मामले में इस मामले में आईपीसी की धारा 304 (गैरइरादतन हत्या), 147 और 323 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर कार्रवाई कर रही है। शनिवार देर रात भी पुलिस ने दबिश दी थी।


 ——————————— 
(साथियों, अपने इलाके की गतिविधियाँ, विशेषताए, खबरे, लेख, फोटो विडियो माहौल, जानकारी हमें भेजे, चुनिंदा साहित्य को प्रकाशित किया जाएगा socialdiary121@gmail.com
——————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *