किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला ।। हमलावर निकला ……

किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला ।। हमलावर भाजपा छात्रनेता ।।

SD24 News Network
– किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला ।। हमलावर निकला ……

अलवर के बानसूर में किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला हुआ है। हमलावरों का मुख्या बीजेपी नेता कुलदीप यादव है।




कुलदीप यादव का राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पुनियाँ के साथ फोटो भी सामने आ रहा है। जो गाड़ी लेकर हमला करने आये थे वह गाड़ी उसी की है। यह एबीवीपी से जुड़ा हुआ है व बीजेपी का सक्रिय सदस्य है!




पहले मुसलमानों पर हमले किये, फिर छात्रों पर हमले किये व अब किसानों पर हमले कर रहे है।
किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला ।। हमलावर भाजपा छात्रनेता ।।

हमलावर के रूप में उपरोक्त तस्वीर वायरल हो रही है ।

सत्ता मिलते ही देश को इन गद्दारों ने अपने बाप की जागीर समझ लिया है। इस बार ये लोग गलत पंगा ले रहे है। किसान हजारों सालों से संघर्ष के मैदान में रहा है।कभी हार नहीं मानी है। पक्का इलाज होगा ।




अलवर. Attack On Rakesh Tikait: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के काफिले पर अलवर जिले के ततारपुर में हमले का प्रयास किया गया। उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया। इसके बाद लाठियां चलने की तस्वीरें भी सामने आई। हमले के बाद राकेश टिकैत को दूसरी गाड़ी से रवाना कर दिया गया। हमले के कुछ देर बार राकेश टिकैत ने भाजपा को इस हमले का जिम्मेदार बताया। टिकैत ने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें। टिकैत पर हमले के बाद उनके समर्थक कुछ देर में ततारपुर चौराहे पर जाम लगाएंगे। इसलिए वहां पुलिस बल तैनात कर दिया है।




टिकैत पर हुये इस हमले को लेकर किसान आंदोलन के मंच से बीजेपी को जिम्मेदार ठराया गया है। किसान नेताओं ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुये बानसूर की किसान सभा के मंच से कहा कि हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। बीजेपी पर इस हमले के आरोप लगाते हुये कहा गया कि राजस्थान में भी बीजेपी की हालत हरियाणा और पंजाब जैसी की जायेगी। राजस्थान का किसान ने बीजेपी को पहले भी धूल चटाई और इस तरह की हिमाकत की तो घर से बाहर निकालकर जूते मारने का काम करेंगे।




राकेश टिकैत अलवर के हरसौली में किसान सभा को सम्बोधित कर बानसूर में किसान सभा के लिए जा रहे थे, तभी शाम करीब साढ़े 4 बजे अज्ञात लोगों ने उनकी गाडी के ऊपर पथराव कर दिया और लाठी-डंडों से उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। हमले में राकेश टिकैत को चोट नहीं आई, उन्हें दूसरी गाड़ी में बानसूर के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने मौके से दो जनों को हिरासत में लिया है।




टिकैत पर हमले के बाद ततारपुर चौराहे पर उनके समर्थकों ने जाम लगा दिया है। टिकैत पर हमले के बाद उनके समर्थकों में रोष है। बानसूर में सभा के बाद उनके समर्थक ततारपुर चौराहे पर जाम लगाएंगे। वहीं मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच रहे हैं। पुलिस की टीम हमलावरों की पड़ताल करने में जुट गई है। वहीं दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *