कह दो 80Mt ऑक्सीजन आया है मोहम्मद के शहर से

कह दो 80Mt ऑक्सीजन आ रही है मोहम्मद के शहर से

SD24 News Network
– कह दो 80Mt ऑक्सीजन आया है मोहम्मद के शहर से

नई दिल्ली : एक तरफ लगातार मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है । तो दूसरी तरफ अहले ईमान मुस्लिम कौम लगातार सभी देशवासियों की मदद के लिए रात दिन एक कर चुके है । मानवता की सेवा के लिए कईयों ने हजारों लोगों की जान बचाई । कोई हिंदुओं का अंतिम संस्कार करा रहा है । तो कोई ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है । बावजूद इसके की मुसलमानों को लगातार टारगेट किया जा रहा है ।  एक तरफ स्वघोषित हिन्दू हितैषी नरसिंहानंद लगातार पैग़म्बरे कायनात हजरत मुहम्मद (स) पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा है । तो दूसरी तरफ उसी पैग़म्बरे कायनात के अमन वाले शहर से Oxygen आ रही है ।

सऊदी अरबिया ने भारत को भेज 80Mt Oxygen
भारत में बीते कुछ दिनों से रिकॉर्ड संख्या सामने आ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी देखी गई है । कई जगह तो मरीजों ने ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण दम तोड़ दिया है. इस मुश्किल घड़ी में सऊदी अरब ने भारत का साथ दिया है और अब वहां से 80 मीट्रिक टन Liquid Oxygen भारत लाई जा रही है. रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में महज 24 घंटों के भीतर ही रिकॉर्ड 3,49,691 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि एक दिन में ही 2,767 मरीजों की मौत हो गई है ।

अब भारत में कुल मामलों की संख्या 1,69,60,172 हो गई है, जबकि मृतकों की कुल संख्या 1,92,311 है । अडानी समूह और लिंदे कंपनी के सहयोग से ये ऑक्सीजन जहाज से भारत के लिए रवाना हो चुकी है. रियाध में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया है, ‘भारत की जरूरत के मद्देनजर 80 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन भेजने में अडानी समूह और मेसर्स लिंडे के बीच सहयोग से भारतीय दूतावास को गर्व है । सऊदी अरब के स्वस्थ्य मंत्रालय को उनकी मदद, सहयोग और सहायता के लिए हार्दिक धन्यवाद.’

भारतीयों के पैसों पर अरबपति बने अडानी ने कहा धन्यवाद
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने ट्वीट कर कहा है, ‘धन्यवाद भारतीय दूतावास, शब्दों से ज्यादा काम बोलता है । हम अभी दुनियाभर से ऑक्सीजन की आपूर्ति को सुरक्षित करने के एक जरूरी मिशन पर हैं । यह 80 टन लिक्विड ऑक्सीजन वाली 4 आईएसओ क्रायोजेनिक टैंक्स की पहली शिपमेंट है, जो अभी दम्माम से मुंद्रा जा रही है.’ भारत ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए ‘ऑक्सीजन मैत्री’ चला जा रहा है (Operation Maitri). जिसके तहत कई देशों से ऑक्सीजन कंटेनर और सिलेंडर खरीदे जा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *