कमाल के हिंदु जिनको ब्राम्हणवाद हिंदु बोलता है ,और अछूत मानता है -श्री एम माधव

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
आप हिंदु थे नहीं आपको बनाया गया
लेखक का नाम है- Alexander Robertson। इस किताब के शुरुआत में ही लेखक ने महारों पर हो रहे ब्राह्मणवादी षड्यंत्र और अत्याचार पर लिखा है ।बहुत ओबीसी, एससी-एसटी को हिंदु होने में गर्व होता है । लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि हिंदु का मतलब मुगल विजेताओं की नजर में काला ,चोर है । महार लोग मुगल काल से पहले ब्राह्मणों को मायबापा कहकर अभिवादन करते थे । किन्तु इस्लाम के ” सलाम” को टक्कर देने के लिए ब्राह्मणों ने अछूत से अपने को हिंदु बोलने का हवा बनाया । अछूतों को अपने को हिंदु कहने में आत्मसम्मान लगता था लेकिन वे मुगलों के द्वारा दिए गए इस शब्द के भावार्थ से अज्ञान ही रहे ।

लेखक ने इस किताब में जिक्र किया है कि ब्राह्मण clerk अछूतो को हिंदु लिख देते थे किन्तु सम्मान नहीं देते थे। एक और कहानी बता दूँ , जब deccan में मुगल साम्राज्य था तब एक मुगल गवर्नर ने अपने एक ब्राह्मण clerk से पूछा कि इस क्षेत्र में कितनी जातियाँ हैं जिन्हे low caste माना जाता है। तब उस ब्राह्मण clerk ने जवाब दिया कि जाँच पड़ताल कर बताऊंगा। और उस ब्राह्मण clerk ने चुपके से माहारों की बस्ती में जाकर बोला कि मुगल governor गवर्नर तुम लोगों को मुसलमान बनाना चाहते हैं।

तब उस ब्राह्मण क्लर्क के बहकावे में आकार लोगों ने गवर्नर से गुहार लगाया कि उन्हे मुसलमान न बनाया जाये ( इसका मतलब आप क्या निकालेंगे -सोचे) कमाल के हिंदु जिनको ब्राह्मणवाद हिंदु बोलता है ,और अछूत मानता है । मुसलमानों के विरूद्घ लड़वाता है ।
(लेखक श्री एम माधव इनके निजी विचार है, क्या आप इनसे सहमत है ? तो उठाईये पेन और भेजे इस इमेल पर socialdiary121@gmail.com )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *