एक हारा हुआ MLA पूरी दिल्ली जला रहा है, और 62 जीते हुए MLA मुंह छुपाये बैठे हैं

क्या आप एसडी24 के साथ पत्रकारिता करना चाहते है ? तो हमें लिखे socialdiary121@gmail.com
SD24 News Network Network : Box of Knowledge
SD24 News Network
एक हारा हुआ MLA पूरी दिल्ली जला रहा है, और 62 जीते हुए MLA मुंह छुपाये बैठे हैं
Vikas Kumar ने फील्ड से एक विचलित करने वाला वीडियो भेजा है। मैं उसे शेयर नहीं कर पा रहा हूं। हिम्मत नहीं हो रही। तीसरी मंजिल पर खाक हुई दुक़ान में एक समूचा व्यक्ति जला हुआ पड़ा मिला। बिल्कुल ख़ाक। अभी ‘मरने वालों’ की आधिकारिक सूची में इनका नाम शामिल नहीं है।

आप मोहल्ले वालों से पूछिए। हर तरफ़ यही जवाब मिलेगा कि जब आगजनी की ख़बर पुलिस को दी तो पुलिस ने बहाना बना दिया। सुप्रीम कोर्ट ने रस्म अदायगी में दिल्ली पुलिस से आज कहा कि आप निष्क्रिय थे तो केंद्र सरकार और पुलिस की नुमाइंदगी कर रहे सॉलिसिटर तुषार मेहता ने कहा कि ऐसा मत कहिए, इससे पुलिस का मनोबल गिरेगा।
पुलिस का मनोबल किसने कम किया है? किसने सही मौक़े पर एक्ट नहीं करने को कहा है? किसने पत्थरबाज़ों के साथ पुलिस को हो-हो करके दौड़ने कहा है? किसने पुलिस को कहा है कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बदले उन्हें डंडों से कोंचकर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाओ?

SD24 News Network Network : Box of Knowledge
दिल्ली से आयी सभी तस्वीरों में सबसे डरावनी तस्वीर तो ये है

नाबालिग बच्चों के हाथ में जियो कनेक्शन के साथ एंड्रॉइड फोन थमा दिया है तो खुद को समय के साथ अपडेट रखिये और ध्यान दीजिए कि बच्चे क्या देख, सुन, सीख रहे हैं। सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की अनुमति दी है तो ध्यान रखिये कि वो किस तरह के लोगों के सम्पर्क में हैं, किसे फॉलो कर रहे हैं, क्या पढ़ रहे हैं. क्योंकि यहाँ इतना ज़हर फैला है कि ज़रा सी असावधानी बच्चे की मानसिकता को दूषित कर सकती है। दिल्ली से आयी सभी तस्वीरों में सबसे डरावनी तस्वीर तो ये है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *